
जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ नासा मुख्यालय के राष्ट्रीय वैमानिकी एवं अंतरिक्ष प्रशासन की ओर से जयपुर के बीसीए स्टूडेंट अभिजीत कुमावत को प्रशंसा पत्र मिला है। महर्षि अरविंद इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट के स्टूडेंट अभिजीत को नासा को उसके सिस्टम में अज्ञात कमजोरियों के बारे में जागरूकता प्रदान करने के लिए ये सम्मान दिया गया है। उन्होंने स्वतंत्र सुरक्षा शोधकर्ता के रूप में भेद्यता की पहचान करने और जिम्मेदारी से इसकी रिपोर्ट करने में नासा की वीडीपी नीति और दिशानिर्देशों का पालन किया। कुमावत ने अपनी सफलता में मेंटर सुनील चौहान , डॉ.महावीर सैन, डॉ अमन जैन एवं विपिन सिंह का भूमिका बताई। संस्था के निदेशक डॉ. भारत पाराशर ने इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।






