गुरुग्राम: निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) ने लगातार तीसरे साल अपनी बिग, बोल्ड, ब्यूटीफुल एसयूवी निसान मैग्नाइट की सालभर में 30 हजार से ज्यादा यूनिट की बिक्री की है। यह उपलब्धि भारतीय ऑटोमोटिव मार्केट में गेम-चेंजर के रूप में मैग्नाइट की मजबूत स्थिति को दर्शाती है। इस उपलब्धि के लिए निसान ने अपने मूल्यवान ग्राहकों, समर्पित डीलर्स, सप्लायर्स, चेन्नई में अपने अलायंस प्लांट और पूरी निसान टीम को उनके अथक समर्पण एवं उनकी प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद किया है।
दिसंबर, 2020 में अपनी लॉन्चिंग के बाद से ही निसान मैग्नाइट ने भारतीय उपभोक्ताओं का दिल जीता हैऔर भारत के घरेलू बाजार में 1,00,000 से ज्यादा यूनिट की बिक्री की है। जनवरी, 2024 में कंपनी ने यह पड़ाव पार कर लिया था। इसके अतिरिक्त निसान मैग्नाइट ने अब तक 30,000 से ज्यादा कारों का निर्यात करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना प्रभाव छोड़ा है। इसने मजबूती से खुद को भारत के बी-एसयूवी सेगमेंट में एक पसंदीदा विकल्प के रूप में स्थापित किया है। मैग्नाइट को निसान मोटर इंडिया की मैन्यूफैक्चरिंग फिलॉसफी ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड’ पर तैयार किया गया है, जिसमें जापान की डिजाइन एक्सीलेंस एवं भारत की उत्पादन क्षमता का मेल है।
निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, ‘हमें इस बात पर गर्व है कि कैसे निसान मैग्नाइट ने भारत में बी-एसयूवी सेगमेंट को हिलाकर रख दिया है। लेकिन हमारी सफलता हमारे विश्वसनीय ग्राहकोंके बिना अधूरी है। उनका विश्वास एवं समर्थन ही इस विकास का वाहक है। मैग्नाइट की इस उल्लेखनीय उपलब्धि की नींव पर हम आगे और भी रोमांचक सफर के लिए तैयार हैं। हमारा फोकस ऐसी नई प्रोडक्ट लाइनअप तैयार करना है, जो भारतीय बाजार की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हो।’
निसान इंडिया ऑपरेशंस के प्रेसिडेंट फ्रैंक टोरेस ने कहा, ‘हम अपने मूल्यवान ग्राहकोंऔर समर्पित डीलर्स का उनके अटूट समर्थन के लिए दिल से आभार जताते हैं। निसान मैग्नाइट वास्तव में भारतीय ऑटोमोटिव मार्केट के लिए गेम-चेंजर बनकर सामने आई है, जिसने उद्योग के लिए बी-एसयूवी सेगमेंट को नए सिरे से परिभाषित किया है। हम इस सफर पर आगे बढ़ रहे हैं और हमेशा जापानी डीएनए की फिलॉसफी को ध्यान में रखते हुए एक्सीलेंस एवं इनोवेटिव प्रोडक्ट्स पेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’