जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी के हरि शंकर सिंघानिया स्कूल ऑफ बिजनेस (एचएसबी) को नया नेतृत्व मिल गया है। आईआईएम लखनऊ की पूर्व निदेशक और देश की जानी-मानी प्रबंधन शिक्षा विशेषज्ञ प्रो. अर्चना शुक्ला को एचएसबी का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।
आईआईटी कानपुर से मनोविज्ञान में पीएचडी करने वाली प्रो. शुक्ला के पास ऑर्गेनाइजेशनल बिहेवियर और नॉलेज मैनेजमेंट में तीन दशकों से ज्यादा का अनुभव है। छह साल तक आईआईएम लखनऊ की डायरेक्टर रहीं और इस दौरान संस्थान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उन्होंने सैमसंग, केपीएमजी, हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी एसबीआई और आरबीआई जैसे बड़े संगठनों के साथ परामर्श व ट्रेनिंग प्रोजेक्ट्स पर काम किया है।
एचएसबी में वे डिजिटल प्रोडक्ट मैनेजमेंट, एआई और बिजनेस एनालिटिक्स जैसे खास स्पेशलाइजेशन वाले रेजिडेंशियल एमबीए प्रोग्राम्स की कमान संभालेंगी। जेकेएलयू के चांसलर बी.एच. सिंघानिया ने कहा— “उनका अनुभव छात्रों को उद्योग के अनुरूप, वैश्विक दृष्टिकोण के साथ तैयार करेगा।”