Home बिजनेस टीरा और मेबेलिन ने लॉन्च किया ‘टॉक ब्यूटी टू मी’ विद सुहाना...

टीरा और मेबेलिन ने लॉन्च किया ‘टॉक ब्यूटी टू मी’ विद सुहाना खान

165 views
0
Google search engine

टीरा पर लॉन्च हुई ब्यूटी सीरीज़

मुंबई, दिव्यराष्ट्र (: रिलायंस रिटेल के ब्यूटी ब्रांड टीरा और ग्लोबल मेकअप ब्रांड मेबेलिन न्यू यॉर्क ने मिलकर पेश किया है ‘टॉक ब्यूटी टू मी’ ब्यूटी-फर्स्ट कंटेंट सीरीज़, जिसमें नजर आएंगी दोनों ब्रांड्स की साझा ब्रांड एंबेसडर सुहाना खान।

सुहाना के जन्मदिन पर लॉन्च हुई इस तीन-एपिसोड की एक्सक्लूसिव सीरीज़ में उनके पसंदीदा मेबेलिन प्रोडक्ट्स, ब्यूटी हैक्स और पर्सनल स्टाइल की झलक मिलेगी, जिसमें सब कुछ फ्रेश, बोल्ड और बिना फिल्टर के होगा।

जेन ज़ेड और ब्यूटी लवर्स के लिए बनी यह सीरीज़ आत्म-अभिव्यक्ति, आत्मविश्वास और इंडिविजुएलिटी को सेलिब्रेट करती है। सुहाना खान की आत्म-निर्भर और आकर्षक मौजूदगी इसे खास बनाती है।

यह सीरीज़ टीरा के एप, वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, टीरा ट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ होगी। हर एपिसोड में दर्शक सुहाना के ब्यूटी फेवरेट्स और ब्यूटी फिलॉसफी से रूबरू होंगे, जो टीरा पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। ‘टॉक ब्यूटी टू मी’ सिर्फ एक सीरीज़ नहीं, बल्कि एक कल्चरल मोमेंट है, जो एक्सपेरिमेंटेशन और बोल्ड ब्यूटी चॉइसेज़ का उत्सव है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here