नई दिल्ली, दिव्यराष्ट्र/अमेरिकन एक्सप्रेस ने सेफ वाटर नेटवर्क की साझीदारी में बेंगलूरू और गुरुग्राम में पर्यावरण टिकाऊपन, जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन के प्रति लचीलापन को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन की गई तीन वर्षीय पहल प्रोग्राम वसुंधरा लांच करने की घोषणा की है। सेफ वाटर नेटवर्क के गठबंधन में यह समग्र प्रोग्राम स्थानीय समुदायों को सशक्त कर, पारितंत्र बहाल कर और टिकाऊ विकास व्यवस्थाओं को बढ़ावा देकर जलवायु परिवर्तन के प्रति लचीलापन और टिकाऊपन के भारत के लक्ष्यों को हासिल करने में सहयोग करेगा।
प्रोग्राम वसुंधरा का विजन और क्षेत्रीय प्रभाव: इस पहल के तहत इन दो शहरों में जल संसाधन के प्रबंधन, टिकाऊ खेती, जैव विविधता संरक्षण और अक्षय ऊर्जा को प्राथमिकता दी जाएगी।
बेंगलूरूः ऐवराखंडपुरा झील के आसपास प्रोग्राम वसुंधरा के तहत 1.8 करोड़ लीटर वर्षा जल संचयन संरचना का निर्माण किया जा रहा है जिससे स्थानीय जल उपलब्धता बढ़ाई जा सके और बाहरी स्रोतों पर निर्भरता घट सके। यह उन समुदायों के बीच लचीलापन को बढ़ावा देते हुए स्थानीय जल की चुनौतियों से निपटने में एक महत्वपूर्ण कदम है।
अमेरिकन एक्सप्रेस, इंडिया के सीईओ और कंट्री मैनेजर संजय खन्ना ने कहा, “अमेरिकन एक्सप्रेस में हम समुदायों और पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव पैदा करने को प्रतिबद्ध हैं। प्रोग्राम वसुंधरा बेंगलूरू और गुरुग्राम में जलवायु परिवर्तन के प्रति लचीलेपन और टिकाऊ पारितंत्र को लेकर हमारे समर्पण की मिसाल पेश करता है। सेफ वाटर नेटवर्क के साथ इस साझीदारी के जरिए हम ना केवल भारत के हिस्सों में मौजूदा पर्यावरण चुनौतियों से निपट रहे हैं, बल्कि एक हरित भविष्य के लिए मार्ग भी प्रशस्त कर रहे हैं।”
स्थानीय किसानों को सामर्थ्यवान बनाने के लिए एक ऑटोमेटेड वाटर स्टेशन स्थापित किया गया है जोकि एक मोबाइल ऐप से जुड़ा है और अति स्थानीय मौसम अंतर्दृष्टि उपलब्ध करा रहा है। यह उन्नत प्रणाली एआई का उपयोग कर किसानों को फसल प्रबंधन, कीट नियंत्रण और बीमारियों की रोकथाम में मार्गदर्शन करेगी और किसी भी विषम मौसमी प्रभाव के लिए तैयार रहने हेतु मौसम के सटीक अपडेट की पेशकश करेगी।
अरावली क्षेत्र में वनीकरण और पारितंत्र बहाली का मुख्य कार्य किया जाएगा जिसमें 10,000 हेक्टेयर क्षेत्र में 15,000 पौधे लगाए जाएंगे और वनीकरण किया जाएगा। इन कार्यों से हरियाली बढ़ेगी, जैव विविधता को बढ़ावा मिलेगा और इस क्षेत्र के जलवायु के लचीलेपन के प्रयासों को सहयोग मिलेगा। प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्रों में सौर ऊर्जा सॉल्यूशंस भी लागू किए जाएंगे जिससे कार्बन उत्सर्जन घटेगा और अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा।
अमेरिकन एक्सप्रेस में कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी प्रमुख मेडगे थॉमस ने कहा, “प्रोग्राम वसुंधरा स्थानीय लोगों को लगाकर और शिक्षा के जरिए जल संकट से निपटने के लिए पर्यावरणीय प्रगति लाने के बारे में है। सेफ वाटर नेटवर्क के साथ साझीदारी कर हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि समुदायों को अपने प्राकृतिक वातावरण के संरक्षण एवं पोषण में टूल और सपोर्ट का लाभ मिले। यह एक महत्वपूर्ण गठबंधन है जो ऐसे लचीले समुदायों के निर्माण की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है जो विषम मौसम और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने में सशक्त हों।”
स्थानीय समुदायों का सशक्तीकरण और आर्थिक विकास: इन दोनों क्षेत्रों में प्रोग्राम वसुंधरा टिकाऊ आजीविका और पर्यावरण अनुकूल उपक्रमों के जरिए स्थानीय समुदायों के सशक्तिकरण पर जोर देता है।
85 गांवों से करीब एक हजार महिलाओं को कृषि एवं संरक्षण में लघु एवं अति लघु उपक्रम शुरू करने के लिए प्रशिक्षण और संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। स्वयं सहायता समूहों में प्रतिभागी महिलाएं औषधीय पौधों की खेती, उनकी मार्केटिंग और बिक्री करना और अन्य कृषि उत्पादों का प्रसंस्करण करना सीखेंगी। यह प्रोग्राम उन्हें वित्तीय सहायता हासिल करने के लिए सरकारी स्कीमों, बैंकों और कोऑपरेटिव्स से भी जोड़ेगा।
सेफ वाटर नेटवर्क की उपाध्यक्ष (प्रोग्राम एवं साझीदारी) पूनम सेवक ने कहा, “हमें अमेरिकन एक्सप्रेस के साथ समुदाय भागीदारी और पारिस्थितिक बहाली पर केंद्रित पहल-प्रोग्राम वसुंधरा की अगुवाई करने पर गर्व की अनुभूति हो रही है। यह प्रोग्राम महत्वपूर्ण पारिस्थितिक तंत्र का संरक्षण एवं कायाकल्प करने में स्थानीय लोगों के सहयोग के गहरे प्रभाव को दर्शाता है।