गोरेगांव, मुंबई, दिव्यराष्ट्र/ दाधीच समाज मुंबई ने अपना 55वा वार्षिक महोत्सव बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया। कार्यक्रम के आयोजक राजेश शर्मा के अनुसार मुंबई के गोरेगांव बजाज हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम मे दाधीच समाज के मुंबई मे रहने वाले लोगों ने भाग लिया। महोत्सव की शुरुआत दधिमती माता के मंगल पाठ सेप्रारम्भ हुई. जिसका वाचन रमेशदाधीच ने किया। मंगलपाठ के मुख्य यजमान मदन मोहन भाभड़ा व उनका परिवार रहा। वहीं,दाधीच समाज की महिलाओं व बच्चों नेमंगल पाठ और सांस्कृतिक कार्यक्रम मे बढ़ -चढ़कर भाग लिया।
मिले सुर मेरा तुम्हारा कार्यक्रम का भी आयोजन
महोत्सव में संगीत संध्या मिले सुर मेरा तुम्हारा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया इस अवसर पर अमित दाधीच और पंकज रतावा ने मिलकर संगीत संध्या में चार चांदलगाए। महोत्सव के दौरान स्वर्गीय विनोद शर्मा के परिवार को दाधीच रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया. एवम ओमव्यास को दाधीच गौरव सम्मान प्रदान किया गया।. महोत्सव में प्रमुख अतिथि के रूप मेंआए पंकज जोशी समारोह अध्यक्ष किशन जोशी व विशेष अतिथि विधायक विद्या ठाकुरऔर दीपक ठाकर ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए दाधीच समाज के लोगों से सामाजिक सरोकार के कार्यों को और अधिक बढ़ाने का आग्रह किया