Home बिजनेस मीशो पर ऑर्डर्स में 40% की साल-दर-साल वृद्धि

मीशो पर ऑर्डर्स में 40% की साल-दर-साल वृद्धि

80 views
0
Google search engine

भारत के सबसे विश्वसनीय ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस मीशो ने राजस्थान में शानदार बढ़ोतरी की है, मीशो पर खरीदारों की संख्या में साल-दर-साल 30% की बढ़त हुई है। यह वृद्धि एक बड़े ट्रेंड का हिस्सा है, जिसमें पिछले साल 45% नए ई-कॉमर्स उपयोगकर्ता मीशो से जुड़े हैं। मीशो की यह सफलता इन्नोवेशन और उपयोगकर्ता-केंद्रित समाधान के प्रति इसकी प्रतिबद्धता के कारण संभव हुई है, जो भारत में तरह- तरह के लोगों की जरूरतों को पूरा करते हैं। साथ ही इस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध विस्तृत कलेक्शन और किफायती कीमतों ने ग्राहकों को खूब आकर्षित किया है। राजस्थान के ग्राहकों ने मीशो पर टी-शर्ट, ज्वेलरी सेट, ड्रेस, एनालॉग घड़ियां, ब्रेसलेट और चूड़ियां जैसी चीजें सबसे ज्यादा खरीदीं, जो स्थानीय पसंद और उपभोक्ता ट्रेंड्स के अनुरूप हैं। राजस्थान से ऑर्डर पिछले साल की तुलना में 40% बढ़े। टेक्नोलॉजी के प्रति उत्साही ग्राहक रिव्यू और रेटिंग्स देकर न सिर्फ भरोसा बढ़ा रहे हैं बल्कि खरीदारी के अनुभव को भी बेहतर बना रहे हैं।

लगातार चौथे साल भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाले शॉपिंग ऐप बनने का जश्न मनाते हुए, मीशो ने वर्ष 2024 में 30 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड पार कर लिए हैं। इस उपलब्धि से यह साफ जाहिर होता है कि देशभर में मीशो की पकड़ मजबूत हुई है। खासकर राजस्थान में, जहां ऐप डाउनलोड साल-दर-साल 110% बढ़े हैं। राजस्थान के हर कोने से खरीदार, चाहे जयपुर, जोधपुर और कोटा जैसे बड़े शहरों से हों या डूंगरपुर, बीकानेर और टोंक जैसे उभरते शहरों से, अपनी ई-कॉमर्स जरूरतों के लिए मीशो को अपना रहे हैं।

इतना ही नहीं मीशो मॉल ने ब्रांडेड प्रोडक्ट्स तक पहुंच को आसान बना दिया है, जिससे बड़े और क्षेत्रीय ब्रांड्स को टियर-2 और उससे छोटे बाजारों तक पहुंचने में मदद मिली है। डेनवर, एनवी और मामाअर्थ जैसे ब्रांड्स ने मीशो की मदद से नए ग्राहकों से जुड़ने और राजस्थान के दूर दराज के इलाकों में अपनी पहुंच बढ़ाने में सफलता हासिल की है।

मीशो की जनरल मैनेजर, बिजनेस, मेघा अग्रवाल ने बताया कि “मीशो का मिशन हमेशा से ही कम सेवा पाने वाले समुदायों को सशक्त बनाना रहा है, जिससे उन्हें किफायती और आसानी से उपलब्ध उत्पादों तक पहुंच मिले। इस साल, राजस्थान में मीशो पर जबरदस्त वृद्धि देखी गई। जिसमें नए उपयोगकर्ताओं की संख्या में 20% की वृद्धि हुई और ऑर्डर 40% तक बढ़े। साथ ही ऐप डाउनलोड में भी 110% की शानदार बढ़ोतरी हुई, इससे यह साफ दिखाई देता है कि हमारे ग्राहकों का विश्वास हम पर बढ़ रहा है। इस वृद्धि में सुझंगढ़, भीनमाल और मकराना जैसे दूर-दराज के कस्बों का भी बहुत बड़ा हाथ है, जो मीशो की बढ़ती पहुंच और ग्राहक के प्रति वफादारी को दिखाता है।

एआई से चलने वाले प्रोडक्ट रिकमेंडेशन और वॉइस सर्च जैसी नई टेक्नोलॉजी में हमारे निवेश करने से उपयोगकर्ता के अनुभव और पहुंच बेहतर बने हैं। हम खरीदारी के अनुभव को और भी शानदार बनाने साथ ही हर किसी के लिए ई-कॉमर्स को सुलभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

मीशो के सेलर-फर्स्ट के विचार ने भी इस बढ़त में अहम भूमिका निभाई है। ज़ीरो-कमीशन मॉडल और उन्नत सेलर टूल्स की वजह से राजस्थान के 1.3 लाख से भी ज्यादा विक्रेता मीशो से जुड़े हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा स्थानीय कारोबार ई-कॉमर्स बाजार में कदम रख पा रहे हैं। यह मॉडल विक्रेताओं को नए ग्राहकों तक पहुंचने और अपने बिजनेस को बढ़ाने में मदद करता है।

मीशो ई-कॉमर्स में क्रांति ला रहा है। यह प्लेटफॉर्म भारत में करोड़ों लोगों तक पहुँचकर उन्हें किफायती मूल्य में गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। वित्तवर्ष 2024 में मीशो पहली होरिजंटल ई-कॉमर्स कंपनी बनी, जिसने लाभ के साथ पॉज़िटिव फ्री कैश फ्लो बनाकर रखा। इससे कंपनी के मजबूत व्यवसायिक सिद्धांत और सस्टेनेबल विकास की रणनीति प्रदर्शित होती है। इनोवेशन, किफायत और उपलब्धता के साथ मीशो द्वारा ऑनलाईन शॉपिंग के भविष्य का निर्माण किया जा रहा है। कंपनी हर क्षेत्र के ग्राहकों को ई-कॉमर्स का सुगम व समावेशी अनुभव प्रदान कर रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here