Home Fashion विद्या बालन और प्रतीक गांधी की फिल्म ‘दो और दो प्‍यार’ ...

विद्या बालन और प्रतीक गांधी की फिल्म ‘दो और दो प्‍यार’ डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर

217 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: आपके घर में रोमांस दोगुना और मस्‍ती तीन गुना होने वाली है, क्‍योंकि विद्या बालन और प्रतीक गांधी की दो और दो प्‍यार  अब सिर्फ डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम हो रही है! दो और दो प्‍यार में एक पेचीदा शादी, कुछ ब्रेकअप्‍स और फिर पैच अप्‍स के साथ जज्‍बातों की एक मजेदार रोलरकोस्‍टर राइड दिखाई गई है। इसमें आज की दुनिया के रिश्‍तों की चुनौतियों पर कॉमेडी का तड़का लगाया गया है और यह हर तरह के दर्शकों के देखने लायक है! यह फिल्‍म ताजी हवा के एक झोंके की तरह है, क्‍योंकि इसमें बेवफाई का कॉन्‍सेप्‍ट है और आदर्श बनने के नियमों को जरूरी नहीं बताया गया है। दो और दो प्‍यार  का निर्देशन प्रतिभा से संपन्‍न शीर्षा गुहा ठाकुरता ने किया है। यह एलिप्सिस एंटरटेनमेंट का प्रोडक्‍शन है, जिसे अप्‍लॉज़ एंटरटेनमेंट ने पेश किया है। इसमें विद्या बालन, प्रतीक गांधी, इलियाना डी’क्रूज़ और सेंधिल रामामूर्ति, आदि जैसे दमदार कलाकारों ने अभिनय किया है।

फिल्‍म की निर्देशक शीर्ष गुहा ठाकुरता ने कहा, ‘‘दो और दो प्‍यार’ मेरे लिये बेहद खास प्रोजेक्‍ट है। यह आज के जमाने के प्‍यार की कहानी है। हो सकता है कि ‘तुम ही या कोई नहीं’ जैसा प्‍यार आज व्‍यवहारिक न हो, लेकिन आधुनिक प्रेम की रेखा भी बिलकुल सीधी नहीं है। यह ब्‍लैक एण्‍ड व्‍हाइट नहीं होता, इसमें घुमाव हो सकते हैं। यह आता और जाता है। प्‍यार में पड़ जाना आसान है, लेकिन उसे बनाये रखना काफी मुश्किल होता है। यह असली, टिकाऊ, भ्रामक और अस्‍त-व्‍यस्‍त प्‍यार ही है, जिसकी खोज मैं और मेरा साथ देने वाले बेहतरीन कलाकार विद्या, प्रतीक, इलियाना और सेंथिल कर रहे थे। उनके साथ काम करने का अनुभव वाकई बेजोड़ रहा, जो मुझे हमेशा याद रहेगा। मैं बहुत खुश हूँ कि दर्शक अब हमारी फिल्‍म ‘दो और दो प्‍यार’ को डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर देख सकते हैं और पागल बना देने वाले उस सफर को जान सकते हैं, जिसे प्‍यार कहा जाता है।’’ 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here