जयपुर। महिला एवं बाल विकास को समर्पित संस्थान वूमेन पावर सोशलिटी फाउन्डेशन 10 मार्च को एक माँ को समर्पित “कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 101कन्याओं को कपड़े, खिलोने व 1100 रुपए नगद राशि पुरस्कार स्वरूप वितरित किए जायेंगे।
इस अवसर पर वूमेन पॉवर सोशलिटी फाउन्डेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकन्या, संयोजक सन्तोष कुमार, प्रदेश महासचिव डॉ.अंजलि सुनेजा, सचिव डॉ. सरिता टाटावत, सह-संयोजक डॉ. ललिता वर्मा, इंद्रा बंसल, डॉ. मीनाक्षी सांवरिया, लक्ष्मी शर्मा व ललिता टाक उपस्थित रहेंगे।
10 मार्च को डॉ अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी, झालाना, जयपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला शक्तियों को मानव जीवन की उत्कृष्टता का सम्मान, कन्या जन्म दात्री सम्मान, कन्या जन्म प्रेरक सम्मान, समाज सेवी सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। सामाजिक जागृति हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है, इससे पूर्व में भी वूमेन पॉवर सोशलिटी फाउन्डेशन द्वारा ‘101 नारी शक्ति वंदन सम्मान 2023’ आयोजित कर चुका है।