Home ताजा खबर सेंट्रिसिटी वेल्थटेक स्टार्टअप ने खोला जयपुर में अपना पहला ऑफिस

सेंट्रिसिटी वेल्थटेक स्टार्टअप ने खोला जयपुर में अपना पहला ऑफिस

93 views
0
Google search engine

सेंट्रिसिटी वेल्थटेक स्टार्टअप ने खोला जयपुर में अपना पहला ऑफिस

दिव्या राष्ट्र, जयपुर, 24 दिसंबर 2024: गुरुग्राम स्थित सेंट्रिसिटी वेल्थटेक स्टार्टअप ने रविवार को जयपुर में अपने नए ऑफिस का उद्घाटन किया जिससे उत्तर भारत के बाजार में इसकी उपस्थिति और मजबूत हो सके। यह नया ऑफिस जयपुर के अशोक मार्ग पर स्थित है। सेंट्रिसिटी जयपुर और राजस्थान के अल्वा अन्य शहरों जैसे उदयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा और भीलवाड़ा में भी नए टैलेंट की खोज कर रहा है। सेंट्रिसिटी की शुरुवात अप्रैल 2023 में की गयी थी और आज ये 15 राज्यों और 38 शहरों में 6000 से अधिक वित्तीय उत्पाद वितरकों (डिस्ट्रिब्यूटर्स) नेटवर्क स्थापित कर 22,000 से अधिक ग्राहकों को जोड़ चुके है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिलीप मोरानी, आयुष लोढ़ा, मनोज जैन और संजय मोदी ने दीप प्रज्वलन व फीता काटकर उद्घाटन समारोह की शुरुआत की।

कार्यक्रम में सेंट्रिसिटी के संस्थापक और सीईओ, मनु अवस्थी; सह-संस्थापक मनीष शर्मा; आदित्य शंकर; गौरव तिवारी; बिजनेस हेड, फराज महमूद और रीजनल हेड रचित कुमार सहित वरिष्ठ टीम सदस्य उपस्थित थे। जयपुर ऑफिस का नेतृत्व आनंद नंदवाना करेंगे, जिनका साथ जितेंद्र चौधरी और वंशिका कश्यप करेंगे।

जयपुर ऑफिस के महत्व को समझाते हुए, सेंट्रिसिटी के रीजनल मैनेजर, आनंद नंदवाना ने बताया कि, “जयपुर हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मार्किट है और यह नया ऑफिस हमारे नवीनीकरण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता दर्शाता है। इस ऑफिस के माध्यम से हम अधिक लोगों तक पहुंचने और निवेशकों, वेल्थ मैनेजर्स और एसेट मैनेजर के बीच के गैप को हटाने का प्रयास करेंगे।”

सेंट्रिसिटी का “वनडिजिटल” भारत का पहला ऐसा टेक-सक्षम मल्टी-एसेट क्लास, मल्टी-प्रोडक्ट प्लेटफॉर्म है, जो डिस्ट्रीब्यूटर्स (एमएफडीस) को एक व्यापक डिजिटल वित्तीय उत्पाद सूची का एक्सेस प्रदान करता है। यह प्लेटफॉर्म उन्हें डिजिटल लेनदेन करने और ग्राहकों के पोर्टफोलियो की रिपोर्ट तैयार करने की सुविधा देता है। यह टूल्स जैसे गोल प्लानिंग, लर्निंग लाइब्रेरी, पोर्टफोलियो एनालिटिक्स और मार्केटिंग संचार जैसी सुविधाएं भी प्रदान करता है। आने वाले वर्ष में सेंट्रिसिटी के पास कई महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं, जिनमें बिजनेस डेवलपमेंट टीमों का विस्तार, टेक टैलेंट की भर्ती, सपोर्ट कॉल सेंटर की स्थापना, ब्रोकिंग लाइसेंस प्राप्त करना, वितरक भागीदारों के लिए रोड शो आयोजित करना और वितरकों के लिए मॉर्गेज की
सुविधा देना शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here