Home एजुकेशन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुरा न्यौला के 21 विद्यार्थियों में से 7...

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुरा न्यौला के 21 विद्यार्थियों में से 7 ने प्राप्त किए 90 प्रतिशत से अधिक अंक

72 views
0
Google search engine

सलोनी और राधिका ने 94.80 प्रतिशत अंकों के साथ पिछले 15 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा

सूरतगढ, दिव्यराष्ट्र/ राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12 वी कक्षा कला संवर्ग के परीक्षा परिणाम में सूरतगढ ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुरा न्यौला के विद्यार्थियों नें 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम गुणवत्तापूर्ण देकर विद्यालय के पिछले 10-15 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। प्रधानाचार्य ओम प्रकाश गोदारा नें बताया कि 12 वी कला संवर्ग में विद्यालय के 21 विद्यार्थी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परिक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 20 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में एवं एक विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा परिणाम गुणवत्तापूर्ण रहा।

विद्यालय के 21 में से 17 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं और 7 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं । गाँव मे चारो और खुशियां छाई हुई है। विद्यार्थी सलोनी एवं राधिका ने सर्वाधिक 94.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और प्रियंका नें 92.80 प्रतिशत, देविका एवं ज्योति कुमारी ने 92.20 प्रतिशत, सोनू ने 90.80 प्रतिशत, तमन्ना ने 90.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का, अपने माता-पिता एवं गाँव का गौरव पूरे जिले में बढाया है। उल्लेखनीय है कि विद्यालय में व्याख्याताओं के राजनीति विज्ञान के अतिरिक्त सभी पद रिक्त चल रहे हैं।

द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी शिक्षकों की अपार मेहनत और विद्यार्थियों के परिश्रम से विधालय के विद्यार्थियों नें ऐसी ऐतिहासिक सफलता पायी हैं। ग्रामीण अभिभावक गुरु जी को बधाइयां देते अत्यंत हर्षित हैं । प्रधानाचार्य ओम प्रकाश गोदारा एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष इंद्राज गोदारा नें शिक्षकों कमलेश कुमार, भागू राम, कमलेश फूलका,अश्विनी कुमार, रजनी बाला को श्रेष्ठ परीक्षा के लिए बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here