Home हेल्थ दो दिवसीय फर्स्ट भारत फिजियो समिट का सफल आयोजन हुआ

दो दिवसीय फर्स्ट भारत फिजियो समिट का सफल आयोजन हुआ

144 views
0
Google search engine

जयपुर, फरवरी 2024

दो दिवसीय फर्स्ट भारत फिजियो समिट का आयोजन राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित हुआ.

मुख्य अतिथि श्री देवेंद्र झाझरिया विशिष्ट अतिथि प्रफुल्ल कुमार एवं के एल मीना जी की उपस्थिति में दिप प्रज्वलन हुआ एवं कॉन्फ्रेंस सेक्रेटरी डॉक्टर ध्रुव तनेजा, डॉक्टर मालीराम, डॉक्टर विकास सैनी, डॉक्टर संदीप अरोड़ा एवं कन्वीनर डॉक्टर अमित नाटाणी ने संबोधित किया और फिजियोथेरेपी रिसर्च बढ़ावा पर जोर दिया एवं समाज को जागरूकता बढ़ाने के लिए संदेश दिया.

इस श्रखला में डॉक्टर अरुण शर्मा एवं डॉ अनिल चौधरी ने स्पोर्ट्स इंजरी पैरालिसिस कार्डियो थोरेसिक बीमारियों के बारे में रिसर्च एविडेंस बेस्ड स्टडी पर चर्चा करी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here