
डिजिटल पेमेंट्स क्षमताओं के साथ देश की इंफ्रास्ट्रक्चर-लिंक्ड फाइनेंशियल सर्विसेज में विस्तार
मुंबई, दिव्यराष्ट्र*\जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड, जो जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की सहायक कंपनी है, ने गुरुग्राम-जयपुर के बीच शाहजहांपुर और मनोहरपुर टोल प्लाज़ा पर फास्टैग ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन आधारित एमएलएफएफ टोल कलेक्शन सिस्टम लागू करने का कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त किया है।
यह उन्नत प्रणाली वाहनों की स्वचालित पहचान और शुल्क निर्धारण करती है, जिससे वाहनों को रुकने या धीमा होने की आवश्यकता नहीं होती। इसमें आरएफआईडी, एएनपीआर, डीएसआरसी और जीएनएसएस जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग कर सुचारु और कॉन्टैक्टलेस टोलिंग सुनिश्चित की जाती है।
आईएचएमसीएल द्वारा जारी इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत अब तक पाँच एमएलएफएफ निविदाएँ जारी की गई हैं, जिनमें से दो जेपीबीएल को प्राप्त हुई हैं। जुलाई 2025 से फास्टैग आधारित टोल संचालन कर रहा जेपीबीएल वर्तमान में देशभर में 11 टोल प्लाज़ा का संचालन कर रहा है।
जेपीबीएल के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ विनोद ईश्वरन ने कहा, “टोलिंग इकोसिस्टम में हमारा प्रवेश डिजिटल फाइनेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारा उद्देश्य नागरिकों को सीमलेस, समावेशी और प्रभावी पेमेंट सॉल्यूशन प्रदान करना है।”