Home स्पोर्ट्स युसुफ पठान ने भीलवाड़ा में सीएपी के 36वें केंद्र का उद्घाटन...

युसुफ पठान ने भीलवाड़ा में सीएपी के 36वें केंद्र का उद्घाटन किया

120 views
0
Google search engine

भीलवाड़ा, दिव्यराष्ट्र/ क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान्स (सीएपी) ने भीलवाड़ा स्थित नोबल इंटरनेशनल स्कूल में अपने नवीनतम केंद्र का भव्य उद्घाटन क्रिकेट के दिग्गज युसुफ पठान के कर-कमलों द्वारा किया। सीएपी के निदेशक के रूप में उद्घाटन समारोह में युसुफ पठान की उपस्थिति ने स्थानीय युवाओं को प्रेरित करेगी और क्षेत्र में क्रिकेट की लोकप्रियता को और प्रबल करेगी।

इस अवसर पर युसुफ पठान ने नवोदित क्रिकेटरों से संवाद किया, अपने बहुमूल्य अनुभव और प्रेरणादायक क्रिकेट यात्रा को साझा किया, जिससे उपस्थित युवा अत्यंत प्रभावित हुए। क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान्स का उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को निखारना और भविष्य के क्रिकेट सितारों की एक सशक्त श्रृंखला तैयार करना है।

इस मौके पर, सीएपी के प्रबंध निदेशक हरमीत वसदेव ने कहा, “भीलवाड़ा में अपने विस्तार को लेकर हम अत्यंत उत्साहित हैं। इस जीवंत शहर में छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने का हमें सुनहरा अवसर मिला है। 35 से अधिक केंद्रों में 15,000 से अधिक छात्रों को प्रशिक्षित कर, हम देशभर में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण और अत्याधुनिक सुविधाओं के माध्यम से क्रिकेट प्रतिभाओं के विकास में मदद कर रहे हैं।”

सीएपी ने जिला, जोनल और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं जैसे रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी, सीके नायडू ट्रॉफी और कूच बिहार ट्रॉफी में भाग लेने वाले 400 से अधिक खिलाड़ियों को तैयार किया है।

वासदेव ने आगे कहा, “हाल ही में कई सीएपी प्रशिक्षुओं का राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में चयन और हमारे पूर्व कोच रघु शर्मा का मुंबई इंडियंस टीम में शामिल होना सीएपी की उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग और सुव्यवस्थित प्रशिक्षण प्रणाली का प्रमाण है। हमें विश्वास है कि भीलवाड़ा से भी बेहतरीन प्रतिभाएं निकलेंगी, जो भारतीय क्रिकेट की विरासत को आगे बढ़ाएंगी।”

आधुनिक कोचिंग पद्धतियों के अनुरूप, भीलवाड़ा का नया केंद्र स्टांस बीम जैसी उन्नत तकनीकों से सुसज्जित होगा, जो खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के लिए रीयल-टाइम फीडबैक और गहन विश्लेषण प्रदान करेगा।

सीएपी इस वर्ष देश के टियर-2 और टियर-3 शहरों में 25 से अधिक नए केंद्र शुरू करने की योजना पर काम कर रही है। जल्द ही अजमेर, हैदराबाद, मधुबनी, गोपालगंज, कोलकाता, बेरहामपुर सहित कई अन्य शहरों में भी नए केंद्रों का शुभारंभ किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here