
जयपुर, दिव्यराष्ट्र/। आईआईएस (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), जयपुर एवं इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स राजस्थान चैप्टर द्वारा “अन्वेषिका फिजिक्स भारत यात्रा मशाल” का भव्य स्वागत किया गया। यह मशाल यात्रा प्रख्यात भौतिक विज्ञानी प्रो. एच. सी. वर्मा की पहल पर आरंभ की गई है, जो कश्मीर से कन्याकुमारी तक पूरे देश में विज्ञान, विशेषकर भौतिकी के प्रति रुचि, जागरूकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने हेतु निकाली जा रही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. टी. एन. माथुर ने की। इस अवसर पर प्रो वाइस चांसलर डॉ. राखी गुप्ता, आईएपीटी आरसी-06 अध्यक्ष डॉ. के. एस. शर्मा, सचिव डॉ. ऋतु जैन, पूर्व अध्यक्ष प्रो. वाई. के. विजय, कार्यक्रम के सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ. जी. एस. मेनारिया एवं योगेश भटनागर भी उपस्थित रहे।
यह मशाल आगामी 5–6 दिनों तक जयपुर में रहेगी। इस अवधि में आईएपीटी आरसी-06 के तत्वावधान में विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में शैक्षणिक गतिविधियाँ, विज्ञान प्रदर्शनियाँ और कार्यशालाएँ आयोजित की जाएगी।
आईआईएस विश्वविद्यालय इस प्रेरणादायक विज्ञान यात्रा का हिस्सा बनकर गौरवान्वित है और आशा करता है कि यह प्रयास विद्यार्थियों में नवाचार और वैज्ञानिक सोच को नई दिशा देगा।