Home न्यूज़ सिटी पार्क में हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

सिटी पार्क में हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

54 views
0
Google search engine

जयपुर। दिव्यराष्ट्र/विशेष संक्षिप्त प्रशिक्षण कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत गुरुवार को मानसरोवर के सिटी पार्क में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने कार्यक्रम में सकट की। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से लोकतंत्र में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की।
कार्यक्रम में मैं भारत हूं गीत पर कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी। इस दौरान भारतीय चुनाव आयोग के विभिन्न मोबाइल एप्लीकेशंस की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में म्यूजिकल बैंड आकर्षण का केंद्र रहा तो वही सभी प्रतिभागियों ने सिग्नेचर वॉल पर अपने हस्ताक्षर किए और लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए स्लोगन भी लिखे।
कार्यक्रम के अंत में आकर्षक आतिशबाजी ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा वर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर विनीता सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष कुमार अतिरिक्त जिला कलेक्टर कुंतल बिश्नोई सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here