Home एंटरटेनमेंट विक्रांत मैसी और शनाया कपूर का ‘आंखों की गुस्ताखियां’ टाइटल ट्रैक रिलीज़

विक्रांत मैसी और शनाया कपूर का ‘आंखों की गुस्ताखियां’ टाइटल ट्रैक रिलीज़

109 views
0
Google search engine

मुंबई,, दिव्यराष्ट्र/ विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ को लेकर फैन्स के बीच खासा उत्साह बना हुआ है। इसी बीच मेकर्स ने फिल्म का टाइटल ट्रैक जारी कर दिया है, जो प्यार में दूरी, तड़प और अधूरे जज़्बातों को बेहद खूबसूरती से दर्शाता है। ये गाना एक सच्चे दिल की कहानी है जो दूर रहकर भी किसी को टूटकर चाहता है।

विक्रांत और शनाया ने गाने में अपने किरदारों की भावनाओं को बड़े ही सहज और असरदार अंदाज़ में निभाया है। उनकी नज़रों के ज़रिए कहा गया हर जज़्बात सीधे दिल को छू जाता है। गाने का माहौल दिल टूटने वाले हर शख्स से जुड़ता है और एक गहरी भावनात्मक छाप छोड़ता है।

इस टाइटल ट्रैक को जुबिन नौटियाल ने गाया है, संगीत और बोल विशाल मिश्रा के हैं।
‘आंखों की गुस्ताखियां’ में मोहब्बत की शुरुआत एक नज़र से होती है – फिर आती है हलचल, मुस्कुराहटें, उम्मीदें, और कभी-कभी धोखा भी। यह गाना पुराने बॉलीवुड रोमांस की मासूमियत और सादगी को दोबारा महसूस कराता है।

ज़ी स्टूडियोज और मिनी फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है मानसी बागला, वरुण बागला और ओपन विंडो फिल्म्स ने। निर्देशन संतोश सिंह का है और कहानी मानसी बागला ने लिखी और रची है।
विक्रांत मैसी और शनाया कपूर अभिनीत यह रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here