जयपुर। दिव्यराष्ट्र/हाल ही में दिल्ली विधानसभा मे “भारत विभूषण पुरस्कार 2024” का आयोजन किया गया। जिसमें सिविल सेवाओं में सामाजिक योगदान के लिए जयपुर स्थित सेरिमिक अकैडमी के मेंटर विकास गुप्ता को सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल एवम् पद्मश्री राम रेत चौधरी के द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर विकास गुप्ता ने कहा कि “हमारा ध्येय सदैव सिविल सेवा के अभ्यर्थियों के हित का रहा है। इसलिए हमने एक ऐसे प्लेटफार्म का निर्माण किया है, जहां एक ही जगह अभ्यर्थी को सभी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन मिल सके और अभ्यर्थी को इधर-उधर भटकाव न महसूस हो। यह सभी अभ्यर्थियों का ही प्रेम है की आज सेरिमिक अकैडमी को ये सम्मान प्राप्त हुआ है।