जयपुर। दिव्यराष्ट्र/नेहरू युवा केंद्र संगठन के पश्चिम क्षेत्र के निदेशक डॉ भुवनेश जैन ने बताया कि ‘विकसित भारत चैलेंज’ का लक्ष्य पूरे भारत से कम से कम 1 करोड़ युवाओं को जोड़ना है। इस चैलेंज का पहला चरण 25 नवंबर 2024 से 5 दिसंबर 2024 के बीच एक राष्ट्रव्यापी डिजिटल क्विज़ के रूप में आयोजित होगा। यह क्विज़ माई भारत प्लेटफ़ॉर्म पर आयोजित किया जाएगा और 15 से 29 वर्ष के आयु वर्ग के प्रतिभागी इसमें भाग ले सकते हैं। इस क्विज़ का उद्देश्य प्रतिभागियों के ज्ञान और भारत की ऐतिहासिक उपलब्धियों के प्रति उनकी जागरूकता को परखना है। डॉ जैन ने प्रधानमंत्री का लक्ष्य है कि देश में कम से कम 1 लाख युवा नेताओं का विकास किया जाए। यह प्लेटफ़ॉर्म युवाओं की नेतृत्व क्षमता, उनकी आवश्यकताओं और ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य में उनकी भूमिका और जिम्मेदारियों को परिभाषित करने का अवसर प्रदान करेगा।
भारतीय खेल प्राधिकरण, नेहरु युवा केंद्र एवं राष्टीय सेवा योजना द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक बैठक में उन्होंने बताया विकसित भारत चार-चरणीय प्रतियोगिता के पहले चरण के विजेता लगभग 10 चुने गए विषयों जैसे ‘विकसित भारत के लिए तकनीक’ और ‘विकसित भारत के लिए युवाओं को सशक्त बनाना’ आदि पर निबंध या ब्लॉग प्रस्तुत करेंगे। यह प्रतियोगिता माई भारत प्लेटफॉर्म पर आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रतिभागियों के विचार राष्ट्रीय विकास के प्रति उनकी सोच को परिलक्षित करेंगे। दूसरे चरण में उत्तीर्ण प्रतिभागी अपने राज्य स्तर पर चुने हुए विषयों पर विचार प्रस्तुत करेंगे। उनकी प्रस्तुतियों के आधार पर प्रत्येक राज्य की विभिन्न थीम-आधारित टीमें गठित की जाएंगी, जो राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए पात्र होंगी।
चौथा चरण में 11 और 12 जनवरी 2025 को, नई दिल्ली के भारत मंडपम में विभिन्न राज्य स्तरीय टीमें राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगी। विजेता टीमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष ‘विकसित भारत’ के निर्माण पर अपने दृष्टिकोण और विचार प्रस्तुत करेंगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक सिन्धु प्रकाश भटनागर एवं भारतीय खेल प्राधिकरण की सहायक निदेशक प्रज्ञा सैनी भी उपस्थित थे।