Home एंटरटेनमेंट अनुराग कश्‍यप ने अपनी आगामी सीरीज ‘बैड कॉप’ के बाथटब सीन में...

अनुराग कश्‍यप ने अपनी आगामी सीरीज ‘बैड कॉप’ के बाथटब सीन में अपने फैमिली पैक्‍स दिखाते हुए कहा, ‘‘मेरा किरदार कज़बे टाइगर श्रॉफ नहीं है’’

66 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र: एक अच्‍छा और बुरा इंसान, दोस्‍त तो नहीं हो सकते हैं, पर भाई जरूर हो सकते हैं! डबल धमाका के लियेतैयार हो जाईये ! हाथ में पॉपकार्न लीजिये और अपनी सीट्स पर जमकर बैठ जाईये, क्‍योंकि करण-अर्जुन फिर से लौट आये हैं और इस बार- डबल ड्रामा लेकर! डिज्‍़नी+हॉटस्‍टार ने अपनी ट्विन ड्रामा सीरीज, हॉटस्‍टार स्‍पेशल्‍स ‘बैड कॉप ’ के साथ साल का सबसे बहुप्रतीक्षित और मनोरंजक ट्रेलर जारी कर दिया है। फ्रीमैंटल इंडिया द्वारा निर्मित, आदित्‍य दत्‍त द्वारा निर्देशित और रेंसिल डि’सिल्‍वा द्वारा लिखित यह सीरीज एक कम्‍पलीट मास एन्‍टरटेनर है और 21 जून 2024 से एक्‍सक्‍लूसिव रूप से डिज्‍़नी+हॉटस्‍टार पर प्रसारित होगी। इसी नाम से आरटीएल के ओरिजिनल जर्मन ड्रामा ‘बैड कॉप’ को फ्रीमैंटल इंडिया ने भारतीय दर्शकों को ध्यान में रखते हुए नए अंदाज में तैयार किया है।

अनुराग कश्‍यप अपनी तरह-तरह की भूमिकाओं के लिये जाने जाते हैं, लेकिन अगर हम ‘बैड कॉप’ में कज़बे की बात करें, तो वह उनके कम्‍फर्ट ज़ोन से बाहर का है। उन्‍हें पता था कि यह किरदार कुछ खास है, उसमें डर, खतरा और एक अजीब-सा आकर्षण है। कज़बे की शख्सियत में सचमुच ढलने के‍ लिये कश्‍यप को अपने कम्‍फर्ट ज़ोन से बाहर निकलकर अपनी सबसे अच्‍छी कोशिश करनी थी।

इसके बारे में बात करते हुए, अनुराग कश्‍यप ने कहा, ‘‘आदित्‍य एक बार मेरे पास आये और उन्‍होंने कहा कि एक बाथटब सीन है, क्‍या आप कपड़े उतारेंगे और मैं तैयार हो गया। उन्‍होंने कहा कि मेरा पेट दिखेगा और मैंने मजाक में कहा कि हमें ऐसा जरूर करना चाहिए, क्‍योंकि यह मजेदार है और वास्‍तव में कज़बे की यही खासियत है। उसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कैसा दिखता है। मेरा किरदार कज़बे टाइगर श्रॉफ नहीं है। कज़बे को इसकी परवाह नहीं है कि उसके सिक्‍स पैक्‍स दिखते हैं या नहीं। कज़बे के पास फैमिली पैक है। वह एक असली विलेन है और अपने लुक्‍स पर ध्‍यान नहीं देता है। मैं भी नहीं चाहता था कि कज़बे अपने लुक्‍स पर ध्‍यान दे और मैं कहूं कि मुझे वजन कम करके आपको बॉडी दिखाने दीजिये। वह जैसा है, वैसा है। वह डरावना है, मजेदार है और दर्शक उसे देखकर खुश होंगे।’’

~तो तैयार हो जाइए इस रोमांचक ट्विन ड्रामा का आनंद उठाने के लिए, 21 जून 2024 से सिर्फ डिज्ऩी+हॉटस्टार पर ~

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here