Home एंटरटेनमेंट यूनिवर्सल पिक्चर्स ने ‘जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ’ के पहले हिन्दी प्रीमियर को जयपुर...

यूनिवर्सल पिक्चर्स ने ‘जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ’ के पहले हिन्दी प्रीमियर को जयपुर में करने की घोषणा की

30 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, जयपुर: यूनिवर्सल पिक्चर्स (जिसके डिस्ट्रिब्यूटर हैं वॉर्नर्स ब्रदर्स) ने ‘जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ’ के पहले हिन्दी प्रीमियर को जयपुर में करने की घोषणा की। यह प्रीमियर 3 जुलाई को राज मंदिर सिनेमा में होगा।

भारतीय फिल्म के इतिहास में यह प्रीमियर एक बड़ी उपलब्धि और ऐतिहासिक पल होगा। वर्ष 1994 में ‘जुरासिक पार्क’ पहली हॉलीवुड फिल्म थी जिसे हिन्दी में डब किया गया था। यह एक ऐसा कदम था जिसने दुनिया के बेहतरीन सिनेमा के भारतीय भाषाओं के दर्शकों तक पहुंचने की शुरुआत की थी। अब 31 साल बाद, ‘जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ’ इसी सिलसिले को जारी रखते हुए भारतीय दर्शकों को डायनासोर की दुनिया की रोमांचक दुनिया में ले जा रहा है।

यह प्रीमियर सुप्रसिद्ध राज मंदिर सिनेमा में होगा। यह सिनेमा जयपुर की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। साथ ही, यहां प्रीमियर में शानदार सिनैमेटिक अनुभव मिलेगा जबकि 1000 लोगों की मौजूदगी में यह प्रीमियर होगा। इन मेहमानों में फिल्म के प्रशंसक, प्रेस और कुछ प्रमुख डिजिटल क्रिएटर शामिल हैं।

सभी मेहमानों को डायनासोर की रोमांचक दुनिया में ले जाने का पूरा इंतजाम किया गया है।  इसके लिए इस फिल्म की थीम पर इंस्टालेशन और इंटरऐक्टिव फोटो ज़ोन बनाए गए हैं। इस प्रीमियर को डिजिटल स्टार नगमा मिराजकर होस्ट करेंगी। प्रीमियर में उपस्थित अन्य इंफ्लूएंसर और सितारों में आशीष चंचलानी भी बतौर मेहमान मौजूद होंगे।

 साल 1994 में ‘जुरासिक पार्क’ के हिन्दी डब वर्शन के साथ इतिहास रचने के बाद अब एक नया इतिहास रचने वाले इस प्रीमियर में जाने-माने डबिंग डाइरेक्टरआशिम सामंतभी मौजूद रहेंगे। वे जुरासिक फिल्म की फ्रेंचाइज से करीब 31 साल बाद फिर से जुड़े हैं, ताकि ‘जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ’ को बेहतर तरीके से हिन्दी में पेश किया जा सके, इस फिल्म को प्रामाणिक तरीके से पेश किया जा सके, और पुरानी फिल्म की तरह यह नई फिल्म भी नई जनरेशन को अपने जादू से प्रभावित कर सके।

इस प्रीमियर के बारे में वार्नर्स ब्रदर्स पिक्चर्स इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट और मैनेजिंग डाइरेक्टर डेन्ज़िल डायस ने कहा, “यह सिर्फ एक प्रीमियर नहीं है, बल्कि यह हमारे भारतीय दर्शकों से किया गया एक ऐतिहासिक वादा है। यह सिनेमा के सीमाओं से परे दूर-दूर तक पहुंचने का उत्सव है। भारतीय सिनेमा के हिन्दी भाषी दर्शकों के लिहाज से जयपुर देश का दिल है और इस जयपुर के राजमंदिर सिनेमा में ‘जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ’ के प्रीमियर के साथ हम न केवल ‘जुरासिक पार्क’ को हिन्दी में डब करके पेश करने के सिलसिले को ही आगे नहीं बढ़ा रहे हैं बल्कि हिन्दी भाषी दर्शकों के सिनेमा के प्रति लगाव का भी सम्मान कर रहे हैं। यह प्रीमियर भारत में हॉलीवुड के एक नए अध्याय की शुरुआत करेगा, और सिनेमा के जादू को उन लोगोंतक पहुंचाने की कोशिश करेगा जो उससे दिल से प्यार करते हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here