मुंबई, दिव्यराष्ट्र/— बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा (बीएफएसआई) क्षेत्र में युवाओं को नौकरी की गारंटी देने वाले कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम उपलब्ध कराने वाली अग्रणी संस्था यूनेक्स्ट मणिपाल एकेडमी ऑफ बीएफएसआई ने मुंबई में अपना नया प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया है। मणिपाल एजुकेशन एंड मेडिकल ग्रुप से जुड़ी यह एकेडमी इंडस्ट्री की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण देती है। यह भारत में इसका दूसरा कैंपस है। पहला कैंपस बेंगलुरु में सफलतापूर्वक चल रहा है।
मुंबई के अंधेरी ईस्ट स्थित इस अत्याधुनिक कैंपस का उद्घाटन यूनेक्स्ट लर्निंग प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ अम्बरीश सिन्हा, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और बिज़नेस हेड आताश शाह, तथा वाइस प्रेसिडेंट – कैंपस इन्फ्रास्ट्रक्चर और स्टूडेंट सर्विसेज़ एलंचेझियन गणेशन की उपस्थिति में किया गया।
मुंबई के वाणिज्यिक केंद्रों में से एक, अंधेरी ईस्ट में स्थित यह नया कैंपस भविष्य के लिए तैयार प्रशिक्षण अनुभव देने के मकसद से विकसित किया गया है। इसमें लचीले क्लासरूम, डिजिटल लैब्स और आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं, जिनमें एक साथ कई बड़े बैचों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था है।
इस मौके पर यूनेक्स्ट लर्निंग के सीईओ अम्बरीश सिन्हा ने कहा, “मुंबई कैंपस की शुरुआत हमारे उस संकल्प की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसके तहत हम देशभर में भविष्य के लिए तैयार टैलेंट तैयार करना चाहते हैं। अत्याधुनिक सुविधाओं और इंडस्ट्री से जुड़े कोर्सेज़ के ज़रिए हम युवाओं को गुणवत्तापूर्ण, अनुभव-आधारित शिक्षा का अवसर दे रहे हैं।”
मुंबई स्थित इस नए सेंटर में इंडस्ट्री की जरूरतों के अनुसार कई तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे—जिनमें डोमेन और फंक्शनल ट्रेनिंग, टेक्नोलॉजी, बिहेवियरल और लीडरशिप स्किल्स के साथ एनआईएसएम सर्टिफिकेशन कोर्स शामिल हैं। ये सभी कार्यक्रम अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, अनुभवी फैकल्टी और इमर्सिव लर्निंग एनवायरनमेंट के जरिए संचालित किए जाएंगे।
यूनेक्स्ट लर्निंग प्राइवेट लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड आताश शाह ने कहा,
“मुंबई कैंपस की शुरुआत भारत की वित्तीय राजधानी में हमारी मौजूदगी को और मजबूत करती है। इससे हमें बीएफएसआई सेक्टर के और करीब जाकर अपनी विशिष्ट ट्रेनिंग शैली को लागू करने का मौका मिलेगा। यह हमारे उस सतत प्रयास को दर्शाता है जिसके तहत हम देश के लिए बीएफएसआई की अगली पीढ़ी तैयार कर रहे हैं।”
एमएबीएफएसआई देशभर में विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को सेवा प्रदान कर रहा है, जिससे बैंकिंग और इससे जुड़े क्षेत्रों में स्किलिंग और वर्कफोर्स डेवलपमेंट को बढ़ावा मिल रहा है। मुंबई में शुरू किया गया यह नया कैंपस यूनेक्स्ट मणिपाल एकेडमी ऑफ बीएफएसआई के देशव्यापी विस्तार का हिस्सा है। यह क्षेत्रीय स्तर पर स्किलिंग की मांग पूरी करने में मदद करेगा और देश के प्रमुख वित्तीय व प्रतिभा केंद्रों में भविष्य की संभावनाओं को सशक्त बनाएगा।
यूनेक्स्ट मणिपाल एकेडमी ऑफ बीएफएसआई के बारे में
मणिपाल एकेडमी ऑफ बीएफएसआई की स्थापना वर्ष 2008 में हुई थी। यह यूनेक्स्ट लर्निंग की एक इकाई है और मणिपाल एजुकेशन एंड मेडिकल ग्रुप का हिस्सा है। यह संस्थान बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा (बीएफएसआई) क्षेत्र में फ्रेशर्स और अनुभवी प्रोफेशनल्स—दोनों को इंडस्ट्री की मांग के अनुसार प्रशिक्षण प्रदान करता है।
यहाँ पारंपरिक ऑपरेशन्स और सेल्स से लेकर नए जमाने की बीएफएसआई भूमिकाओं के लिए कौशल विकास पर विशेष जोर दिया जाता है। इनोवेशन और लर्नर-फर्स्ट अप्रोच के साथ मणिपाल एकेडमी ऑफ बीएफएसआई ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रस्तुत करती है, जो प्रतिभागियों को बीएफएसआई सेक्टर में एक सफल करियर के लिए आवश्यक दक्षताओं और ज्ञान से लैस करते हैं।
आज यह एकेडमी हर वर्ष अपने साझेदार संगठनों के लिए 20,000 से अधिक बीएफएसआई प्रोफेशनल्स को प्रशिक्षित करती है। बाज़ार की गहरी समझ और वर्षों की विशेषज्ञता के बल पर हमारा लक्ष्य है—देश के लिए भविष्य के बीएफएसआई लीडर्स तैयार करना और एक सशक्त, दक्ष और उच्च-स्तरीय कार्यबल को विकसित करना।