Home Blog हरियाली तीज’ पर हरियाली का इक्कीस हजारी सैंकड़ा

हरियाली तीज’ पर हरियाली का इक्कीस हजारी सैंकड़ा

44 views
0
Google search engine

आवासन मंडल की ओर से किया गया वृहद् वृक्षारोपण
प्रदेशभर में इक्कीस हजार वृक्षों का किया गया रोपण
राजधानी के सिटी पार्क में आयोजित हुआ मुख्य कार्यक्रम

जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ सावन के महीने और हरियाली तीज के शुभ अवसर पर राजस्थान आवासन मंडल की ओर से भी वृक्षारोपण किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेशभर में चलाए जा रहे अभियान के तहत राजधानी के सिटी पार्क में हुए मुख्य कार्यक्रम में आवासन मंडल के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे और पौधारोपण किया।

प्रदेशभर में किया 21 हजार पौधारोपण*
आवासन आयुक्त इंद्रजीत सिंह के मार्गदर्शन और निर्देशन में राजस्थान आवासन मंडल की ओर से प्रदेशभर में एक लाख से ज्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, इसी कड़ी में बुधवार को 21 हजार से ज्यादा पौधों का रोपण किया गया। राजधानी में हुए मुख्य कार्यक्रम में आवासन मंडल के सचिव डाॅ. अनिल पालीवाल समेत कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे और पौधारोपण किया।

सभी को निभानी होगी पर्यावरण के प्रति ज़िम्मेदारी और भागीदारी-इंद्रजीत*

इस मौके पर आवासन आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पर्यावरण के प्रति हम सभी को अपनी जिम्मेदारी और भागीदारी निभानी होगी। श्री सिंह ने खास तौर पर युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि सभी अपने आने वाले भविष्य को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधा रोपण करें, साथ ही उनका संरक्षण भी करें।

प्रकृति ने हमें जीवन दिया, अब संरक्षण हमारी जिम्मेदारी-सचिव
इस मौके पर आवासन मंडल के सचिव डाॅ. अनिल पालीवाल ने कहा कि प्रकृति ने हमें जीवन दिया है, अब प्रकृति और पर्यावरण का संरक्षण करना हमारी जिम्मेदारी है। इसी कड़ी में आवासन मंडल की ओर से लगातार पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें आमजन की ओर से भी उच्च स्तर की भागीदारी देखी जा रही है।
इस अवसर पर मुख्य अभियंता अमित अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रतीक श्रीवास्तव , यूनियन के पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here