Home Automobile news निसान मोटर का निशुल्क मानसून चेक-अप कैंप 31 अगस्त तक रहेगा

निसान मोटर का निशुल्क मानसून चेक-अप कैंप 31 अगस्त तक रहेगा

48 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, गुरुग्राम: निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पूरे भारत में अपने ग्राहकों के लिए निशुल्क मॉनसून चेक-अप कैंप का संचालन कर रही है। 15 जुलाई से शुरू हुआ चेक-अप कैंप 31 अगस्त, 2024 तक चलेगा। भारत में निसान के सभी अधिकृत वर्कशॉप पर इस चेक-अप कैंप का लाभ लिया जा सकता है। इस कैंप का संचालन इस लक्ष्य के साथ किया गया है कि लोग इस मॉनसून सीजन में सुरक्षित तरीके से अपने वाहन चला सकें। इसके तहत 30-पॉइंट चेक-अप की व्यवस्था की गई है। इसमें फ्री बैटरी चेक-अप, पूरा एक्सटीरियर एवं इंटीरियर इंस्पेक्शन, अंडरबॉडी चेक और रोड टेस्ट शामिल है। इसके अतिरिक्त, ग्राहकों को एक कॉम्प्लीमेंटरी टॉप वॉश की सुविधा भी दी जाएगी, जिससे उनका वाहन चमचमाता रहे।

इस पहल के तहत निसान कुछ स्पेशल ऑफर्स भी दे रही है। ब्रेक पैड रिप्लेसमेंट समेत लेबर चार्ज में 10 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। साथ ही वीएएस सर्विसेज, जैसे- अंडरबॉडी कोटिंग, रोडेंट रिपलेंट, एसी डिसइन्फेक्शन आदि पर भी 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। ग्राहक निसान वन एप या निसान इंडिया वेबसाइट के माध्यम से अपने लिए सर्विस अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।

निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सौरभ वत्स ने कहा, ‘इस मॉनसून सीजन में अपने ग्राहकों के लिए सुरक्षित एवं परेशानी से मुक्त अनुभव सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह पहल ग्राहकों को बेहतरीन सेवा प्रदान करने और कस्टमर केयर के उच्चतम मानकों को बनाए रखने की हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है। व्यापक चेक-अप कैंप और स्पेशल ऑफर्स के माध्यम से हमारा उद्देश्य ग्राहकों के मन के सुकून को बढ़ाना और यह सुनिश्चित करना है कि उनके वाहन सुरक्षित तरीके से मॉनसून की चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हों।’

पिछले साल निसान के देशव्यापी मॉनसून चेक-अप कैंप को जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली थी। देशभर में 10,000 से ज्यादा ग्राहकों ने इसमें हिस्सा लिया था। ग्राहकों की यह जबर्दस्त प्रतिक्रिया उन्हें सुपीरियर ऑनरशिप एक्सपीरियंस देने और ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने की दिशा में निसान की प्रतिबद्धता को दिखाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here