Home बिजनेस टीटीके प्रेस्टीज ने 2000 वॉट का इंडक्शन कुकटॉप लॉन्‍च किया

टीटीके प्रेस्टीज ने 2000 वॉट का इंडक्शन कुकटॉप लॉन्‍च किया

111 views
0
Google search engine

खाना बनाने का अनुभव अब होगा और भी बेहतर एवं आसान

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ कुकर्स और किचन अप्लायंसेस के मशहूर ब्राण्ड, टीटीके प्रेस्टीज ने अपने पोर्टफोलियो में एक नये इंडक्शन कुकटॉप को लॉन्‍च किया है। यह इंडक्‍शन कुकिंग को आसान बनाने के साथ ही बेहद सुविधाजनक और तेज है। यह 25% तक बिजली की बचत करता है।

ये इंडक्शन कुकटॉप पूरी तरह से कूलिंग सिस्टम के साथ आता है, जिससे आपका उपकरण लंबे समय तक चलता है। इसमें सुरक्षा के लिए हाई वोल्टेज सर्ज प्रोटेक्शन-एचवीएसपी जैसे फीचर हैं जोकि वोल्टेज बढ़ने पर उपकरण को क्षतिग्रस्त होने से बचाता है। इससे उपकरण के सालोंसाल चलने का भरोसा मिलता है। यह आपके मॉडर्न किचन के अनुसार किए गए बदलावों और खाना पकाने के आपके पारंपरिक आकर्षण का बिलकुल सही मेल है।

टीटीके प्रेस्टीज इंडक्शन कुकटॉप सभी प्रमुख किचनवियर रिटेलर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एक साल की वारंटी के साथ उपलब्ध है। कुकिंग के इको-फ्रेंडली तरीके से खाना पकाने के आधुनिक उपकरण के साथ कुकिंग के अपने अनुभव को पहले से और भी बेहतर बनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here