Home बिजनेस टीटीके प्रेस्‍टीज ने ‘सेलीब्रेटिंग 75 सालों का प्‍यार’ कैम्पेन के साथ मनाया...

टीटीके प्रेस्‍टीज ने ‘सेलीब्रेटिंग 75 सालों का प्‍यार’ कैम्पेन के साथ मनाया 75 वर्ष पूरे होने का जश्‍न

62 views
0
Google search engine

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/ टीटीके प्रेस्‍टीज, किचन अप्‍लायंसेज बनाने वाली प्रमुख कंपनी, ने अपने मशहूर प्रेस्‍टीज प्रेशर कुकर के 75 साल पूरे होने की महत्‍वपूर्ण उपलब्धि का जश्‍न मनाया। कंपनी के इतिहास में इस उल्‍लेखनीय क्षण को यादगार बनाने के लिये ब्राण्‍ड ने दिल को छू लेने वाला एक टेलीविजन विज्ञापन लॉन्‍च किया है। इस विज्ञापन का टाइटल है ‘‘सेलीब्रेटिंग 75 सालों का प्‍यार’’। इस टेलीविजन विज्ञापन के माध्‍यम से ब्राण्‍ड भारत के घरों में प्रेस्‍टीज प्रेशर कुकर की विरासत पर रोशनी डालना चाहता है। यह प्‍यार, भरोसे और पारिवारिक परंपराओं को जीवित रखने का प्रतीक है।

इस मौके पर टीटीके प्रेस्‍टीज में मार्केटिंग के जनरल मैनेजर अंकुर अग्रवाल ने कहा, ‘प्रेशर कुकर्स के 75 साल हमारे लिये एक महत्‍वपूर्ण उपलब्धि है। इसकी शुरूआत नवाचार और गुणवत्‍ता को लेकर प्रतिबद्धता की सोच के साथ हुई थी। हमारा सफर अपने प्रेशर कुकर की पेशकश से शुरू हुआ था, जिसने देशभर में गृहिणियों के लिये कुकिंग का तरीका बदल दिया। बीते वर्षों में हमने लगातार कुछ नया करने की सीमाओं को चुनौती दी है और प्रेशर कुकर में क्रांतिकारी खूबियाँ लेकर आये हैं। हमने उद्योग में नये मानक भी स्‍थापित किये हैं। पीढि़यों के विकसित होने के साथ-साथ प्रेस्‍टीज प्रेशर कुकर का भी विकास हुआ है और वह हर घर का जरूरी हिस्‍सा बन गया है। हमारी ब्राण्‍ड फिल्‍म इसी विकास को दिखाती है। हम अपने अभिनव उत्‍पादों से आधुनिकता लाने और यादें संजोने के लिये प्रतिबद्ध हैं।‘’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here