Home Finance एनएसई में कुल निवेशक खातों की संख्या 22 करोड़ के पार पहुंची

एनएसई में कुल निवेशक खातों की संख्या 22 करोड़ के पार पहुंची

56 views
0
Google search engine

मुंबई,, दिव्यराष्ट्र/ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई) ने अप्रैल 2025 में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की, जब कुल निवेशक खातों की संख्या, यानी यूनिक क्लाइंट कोड्स, 22 करोड़ (220 मिलियन) के पार पहुंच गई। यह वृद्धि केवल छह महीनों के भीतर हुई है, जब अक्टूबर 2024 में यह आंकड़ा 20 करोड़ (200 मिलियन) के पार पहुंचा था। अलग से देखा जाए तो यूनिक रजिस्टर्ड निवेशकों की संख्या 11.3 करोड़ (31 मार्च, 2025 तक) है, जो 20 जनवरी, 2025 के 11 करोड़ (110 मिलियन) के आंकड़े को पार कर गई है।

श्रीराम कृष्णन, चीफ बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर, एनएसई ने कहा, “भारत का निवेशक आधार तेजी से विस्तार कर रहा है, केवल छह महीनों में 2 करोड़ से अधिक नए खाते जुड़े हैं—यह भारत की विकास यात्रा में निवेशकों के मजबूत विश्वास का स्पष्ट संकेत है, भले ही वैश्विक आर्थिक चुनौतियाँ बनी हुई हों। इस वृद्धि का श्रेय तेज डिजिटल परिवर्तन और मोबाइल ट्रेडिंग के बढ़ते उपयोग को जाता है, जिसने टियर 2, 3 और 4 शहरों के निवेशकों के लिए पूंजी बाजारों को अधिक सुलभ बनाया है। यह विकास रिटेल हिस्सेदारी को गहरा करने के लिए किए गए लक्षित प्रयासों की सफलता को भी दर्शाता है, जिनमें व्यापक वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम और सरल केवाईसी प्रक्रियाएं शामिल हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here