Home बिजनेस अक्षय कुमार की फिल्‍म ‘खेल खेल में’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़

अक्षय कुमार की फिल्‍म ‘खेल खेल में’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़

135 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, जयपुर: रैडिसन ब्लू पैलेस रिसॉर्ट और स्पा, उदयपुर, दुनिया की मशहूर रैडिसन होटल्स चेन की शानदार संपत्तियों में से एक है। यह अक्षय कुमार की फिल्म ‘खेल खेल में’ की मुख्य शूटिंग लोकेशन के रूप में लोगों के आकर्षण का केन्‍द्र बन गया है। फिल्म के ट्रेलर, जो यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर रिलीज़ हुआ है, में इस पैलेस का शानदार वास्तुशिल्प और राजसी माहौल दिखाया गया है। इस फिल्म के महत्वपूर्ण दृश्य इसी संपत्ति पर फिल्माए गए हैं।

ट्रेलर में इस रिसॉर्ट की सबसे मशहूर जगहों का करीबी नजारा दिखाई देता है। इनमें आलीशान राज महल, विस्‍तृत उदयचौक, महल जैसे लग्‍जुरियस सुइट और अनोखा गुंबद शामिल हैं। इससे पता चलता है कि फिल्‍म के एक महत्‍वपूर्ण भाग की शूटिंग यहां की गई है। इसमें पैलेस के राजसी ठाठबाट और भव्‍यता की झलक मिलती है। आकर्षक परिदृश्‍य इस फिल्‍म की सिनेमैटोग्राफी पर व्‍यापकता और प्रामाणिकता की एक बेजोड़ छाप छोड़ते हैं।

बीते वक्‍त में यह पैलेस कई सेलीब्रिटी शादियों का गवाह बना है। इनमें ईशा अंबानी और आनंद परिमल की प्री-वेडिंग सेरेमनी, नील नितिन मुकेश और रुक्‍मणी की शादी, आदि शामिल हैं। इसके साथ ही दूसरे प्रभावशाली विवाह समारोह का आयोजन भी यहाँ किया जा चुका है। रैडिसन ब्लू पैलेस दुनिया में सबसे लोकप्रिय शादी के स्थानों में से एक है, और इसलिए यह फिल्म की शूटिंग के लिए भी एक बेहतरीन जगह बन गया है। । फिल्‍म में एक वेडिंग सीक्‍वेंस है, जहाँ यह पैलेस देखने लायक बैकड्रॉप देता है। इसका बेजोड़ वास्‍त‍ुशिल्‍प और राजसी आकर्षण फिल्‍म की सिनेमैटोग्राफी को और ज्‍यादा खूबसूरत बनाता है।

पैलेस ने इस मौके पर मार्च में अक्षय कुमारतापसी पन्‍नूवाणी कपूरफरदीन खानआदित्‍य सियाल और किरण कुमार जैसे कई सितारों की मेजबानी की । कुछ दिन पहले बॉलीवुड के खिलाड़ी ने इस फिल्‍म का गाना हौले हौले लॉन्‍च किया था। इस गाने के परिदृश्‍य में मशहूर पैलेस को दिखाया गया था और सितारे शादी की धुन पर थिरक रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here