Home एंटरटेनमेंट ‘द स्टोरीटेलर’ फिल्‍म का प्रीमियर 28 जनवरी को डिज्नी+हॉटस्टार पर होने जा...

‘द स्टोरीटेलर’ फिल्‍म का प्रीमियर 28 जनवरी को डिज्नी+हॉटस्टार पर होने जा रहा

54 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, मुंबई:  ‘द स्टोरीटेलर एक मंत्रमुग्‍ध करने वाली फिल्म है जो आपके दिल में उतरती है और आपकी कल्पनाओं को जगाती है। इस फिल्‍म का प्रीमियर 28 जनवरी को डिज्नी+हॉटस्टार पर होने जा रहा है। दिल को छूने वाली यह फिल्म सत्यजीत रे की प्रतिष्ठित लघु कथा ‘गोल्पो बोलो तारिणी खुरो’ से प्रेरित है। दोस्ती, व्यक्तिगत विकास और किस्सागोई के जबरदस्त प्रभाव की थीम के साथ यह फिल्म एक बढ़िया और दिमाग को झकझोरने वाला अनुभव प्रदान करती है जो समय से परे है और बड़ा ही जाना-पहचाना लगता है। इस फिल्म का निर्देशन मशहूर निर्देशक, अनंत नारायण महादेवन ने किया है। इसमें जानेमाने अभिनेता परेश रावल, आदिल हुसैन, रेवती और तनिष्ठा चटर्जी सहित कई बेहतरीन कलाकारों ने अभिनय किया है।

डायरेक्‍टर अनंत महादेवन ने कहा कि, “मेरे लिये ’द स्‍टोरीटेलर’ पर काम करना वाकई खुद के लिए काम करने जैसा अनुभव था। सत्यजीत रे की कहानी की खूबसूरती इसके कालातीत सार-तत्व में है और इतने शानदार कलाकारों के साथ इसे परदे पर उतारना किसी चमत्कार से कम नहीं था। असली चुनौती थी रे के मिलनसार मन को समझना और फिल्म की उसी तरह कल्पना करने की कोशिश करना जैसा वे खुद करते। डिज्नी+ हॉटस्टार का इतने बड़े प्लैटफॉर्म के साथ अपने दर्शकों से करीबी जुड़ाव है और मैंने इस करीबी अहसास को फिल्म बनाने की पूरी प्रक्रिया में महसूस किया। मैं बेहद उत्‍साहित हूं कि लोग इस फिल्‍म को देखें और मेरे लिए इस फिल्‍म को खास बनाने वाली भावनाओं का अहसास करें।”

परेश रावल ने कहा कि, “तारिणी खुरो का किरदार निभाना ज्ञान, हाजिरजवाबी और आश्चर्य की दुनिया में कदम रखने जैसा था। यह सिर्फ़ एक कहानी नहीं है – यह जज्बात का एक सफर है जो खत्म होने के बाद भी लंबे समय तक आपके ज़ेहन में रहता है। मुझे बेहद खुशी है कि द स्टोरीटेलर अब डिज्नी+ हॉटस्टार के जरिए घर-घर तक पहुँचेगीऔर मैं इस फ़िल्म के जादू, हास्य और कहानी को हर किसी तक पहुँचने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ। यह मेरी आत्मा का एक हिस्सा है जिसे मैं दर्शकों के साथ साझा कर रहा हूँ।

आदिल हुसैन ने कहा कि, “द स्टोरीटेलर एक फिल्म से बढ़कर है। यह हमारी जिन्दगी को आकार देने वाली कहानियों और हमें इंसान बनाने बनाने वाले रिश्तों का एक दिल को छू जाने वाला सेलिब्रेशन है। इस खूबसूरत सफर का हिस्सा होना सम्मान की बात है और यह जानकार मुझे बेहद खुशी हो रही है कि अब यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार के माध्यम से लोगों तक पहुँचेगी। मुझे उम्मीद है कि यह हर किसी की जिंदगी में गर्मजोशी, हँसी और मायने लेकर आएगी, ठीक वैसी ही जैसे हमने इसे बनाने के दौरान महसूस किया था।”

रेवती ने कहा कि, “यह उन दुर्लभ फिल्मों में से एक है जो सीधे दिल में उतरती है। द स्टोरीटेलर हमें कहानियों की किसी भी दुख से उबारने की ताकत, इंसानी रिश्तों की खूबसूरती और उनमें बसे सदाबहार ज्ञान की याद दिलाती है। यह जानकर बहुत भावुक महसूस कर रहा हूँ कि यह अविश्वसनीय कहानी अब डिज्नी+ हॉटस्टार पर दर्शकों के देखने के लिए उपलब्ध होगी। मुझे उम्मीद है कि यह आपके दिलों को छूएगीआपको प्रेरित करेगी और आपके मन में बसी रहेगी, ठीक वैसे ही जैसे यह मेरे मन में बसी है।”

एक ऐसी दुनिया में कदम रखने को तैयार हो जाइए, जहाँ कहानियाँ केवल बयाँ नहीं की जातीं – वे सबसे खूबसूरत तरीके से जीवंत होकर आपके दिलों को छूती हैं। द स्टोरीटेलर सिर्फ एक फिल्म ही नहीं, यह जादू, जज्बात और कभी न भुलाए जाने वाले पलों से भरा एक दिली सफर है जो खत्‍म होने के बाद भी लंबे समय तक आपको याद रहेगा।”

इस बहुचर्चित फिल्म को जियो स्टूडियोज़पर्पज़ एंटरटेनमेंट और क्‍वेस्ट फिल्म्स की प्रोडक्शन कंपनी के तहत ज्योति देशपांडेसलिल चतुर्वेदीसौभाग्य चटर्जीशुभा शेट्टी के कुशल निर्माण में बनाया गया है। फिल्म के दिलकश और जादुई  वातावरण  को इसके जबर्दस्‍त साउंडट्रैक द्वारा खूबसूरती से उभारा गया हैजिसे हृजू रॉय की प्रतिभाशाली टीम ने तैयार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here