Home न्यूज़ फोर्टी में सुनील अग्रवाल यूथ और नीलम मित्‍तल वुमन विंग अध्‍यक्ष

फोर्टी में सुनील अग्रवाल यूथ और नीलम मित्‍तल वुमन विंग अध्‍यक्ष

36 views
0
Google search engine

जयपुर,, दिव्यराष्ट्र/ फेडरेशन ऑफ राजस्‍थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री ( फोर्टी) फोर्टी ने अपनी यूथ विंग के नेतृत्‍व की जिम्‍मेदारी सुनील अग्रवाल और वुमन विंग की जिम्‍मेदारी नीलम मित्‍तल को सोंपी है। फोर्टी अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल और संरक्षक सुरजाराम मील दोनों के नामों की घोषणा करते हुए उन्‍हें शुभकामनाएं दी है। ने यूथ विंग में सुनील अग्रवाल को लगातार दूसरी बार अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया है। वुमन विंग के अध्‍यक्ष पद की जिम्‍मेदारी नीलम मित्तल को सोंपी गई है। नीलम मित्‍तल इससे पहले प्रदेश इकाई में उपाध्यक्ष का पदभार संभाल रही थी। नीलम मित्तल की कंपनी मॉड्यूलर फर्नीचर, इंटीरियर और मेडिकल एंड हेल्‍थ सेक्‍टर में काम करती हैं। कोरोनाकाल में इनकी टीम ने पीडित रोगियों और उनके परिवारों की मदद के लिए विशेष अभियान चलाया, जिसे खूब सराहना मिली। नीलम मित्‍तल ने बताया कि वुमन विंग की अध्‍यक्ष के तौर पर प्रदेश में महिला उद्यमिता प्रोत्‍साहन के लिए पूरे तीन साल की कार्ययोजना तैयार की गई है। जिसकी प्रत्‍येक साल में समीक्षा की जाएगी। इस दौरान पूरे प्रदेश में फोर्टी वुमन विंग की शाखाओं का विस्‍तार किया जाएगा। सुनील अग्रवाल मेडिकल एंड हेल्‍थ सेक्‍टर में प्रदेश के प्रमुख युवा उद्यमी हैं। इनकी कंपनी का नेटवर्क देश के 5 राज्यों में फैला हुआ है। व्‍यापार के साथ सामाजिक सरोकार में भी सुनील आगे रहते हैं। फोर्टी यूथ विंग के पिछले कार्यकाल में शानदार नेतृत्व क्षमता को देखते हुए, अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल ने एक फिर से यूथ विंग का नेतृत्व सुनील अग्रवाल को सौंपा है। सुनील अग्रवाल का कहना हे कि जल्‍दी ही यूथ विंग की नई कार्यकारिणी की घोषणा करेंगे। फोर्टी यूथ विंग पूरे प्रदेश के युवा उद्यमियों की आवाज बनकर उभरेगा। सरकार के साथ मिलकर प्रदेश के युवाओं को उद्यमिता के लिए प्रोत्‍साहित कर रोजगार ग्राही की जगह रोजगार प्रदाता बनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here