Home हेल्थ 93 वर्षीय बुजुर्ग की मूत्र नली के कैंसर का सफल इलाज

93 वर्षीय बुजुर्ग की मूत्र नली के कैंसर का सफल इलाज

108 views
0
Google search engine

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ जयपुर शहर के चिकित्सकों ने 93 वर्षीय बुजुर्ग के पेशाब नली की थैली के कैंसर का इलाज कर पूरी तरह ठीक करने में सफलता प्राप्त की है। एसआरके मैक्स हॉस्पिटल वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. राकेश शर्मा के निर्देशन में अत्याधुनिक तकनीक लेजर टीयूआरबीटी से यह इलाज किया गया। शर्मा ने बताया कि मरीज को हार्ट की समस्या के साथ ही बीपी एवं शुगर की समस्या भी थी, कई स्थानों पर इलाज लेने के बाद भी समस्या ठीक नहीं हो पा रही थी। इसके बाद मरीज को खून पतला करने की दवाई देने के साथ ही लेजर से पेशाब की थैली की गांठ को बीना चीर-फाड के निकाला गया, इसके बाद मरीज को कैंसर की समस्या से निजात मिल सकी। मरीज को दो दिन के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में अस्पताल में उपलब्ध उच्च तकनीकों के कारण ही इस तरह के इलाज संभव हो पा रहे हैं। उन्होंने इस उम्र के मरीज को ठीक करना बडी सफलता बताया। मरीज के परिजनों ने डॉक्टर्स का आभार जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here