Home Fashion स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल ने लॉन्च किया नो-अमोनिया हेयर कलर ‘ह्यूमैजिक

स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल ने लॉन्च किया नो-अमोनिया हेयर कलर ‘ह्यूमैजिक

68 views
0
Google search engine

मुंबई, दिव्य राष्ट्र/: स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल, जो सैलून प्रोडक्ट्स इंडस्ट्री में अपने इनोवेशन और लीडरशिप के लिए मशहूर है, ने बिना अमोनिया वाला अपना नया हेयर कलर “ह्यूमैजिक” लॉन्च किया है। इस नए प्रोडक्ट का अनावरण ब्रांड एंबेसडर वाणी कपूर ने मुंबई में किया। यह स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल के मौजूदा प्रयासों में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। कंपनी हेयर कलर टेक्नोलॉजी में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है और हेयर स्टाइलिस्ट्स और ग्राहकों को सबसे आधुनिक प्रोडक्ट्स उपलब्ध करवा रही है।

नए प्रोडक्‍ट के लॉन्‍च पर बॉलीवुड स्‍टार और स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल की ब्रैंड एम्‍बेसेडर वाणी कपूर ने कहा, ‘‘स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल का हिस्‍सा बनकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। ह्यूमैजिक हेयर कलर उन सभी लोगों के लिए एक बेहतरीन प्रोडक्ट है, जो अपने व्यक्तित्व को दर्शाने के लिए सही शेड की तलाश में हैं।”

स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल की हेड रोशेल छाबड़ा ने ह्यूमैजिक के लॉन्‍च पर कहा, ‘‘हम ह्यूमैजिक को लॉन्‍च कर उत्‍साहित हैं, क्‍योंकि यह नो-अमोनिया हेयर कलर में एक नई खोज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here