दिव्यराष्ट्र, जयपुर: बीएसई लिस्टेड कंपनी और वित्तीय क्षेत्र में प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेवाओं में अग्रणी सोढानी एकेडमी ऑफ़ फिनटेक इनेबलर्स लिमिटेड (एस ए एफ ई) ने भारत के पहले लाइव ट्रेडिंग सेंटर का शुभारंभ वैशाली नगर जयपुर में किया, जहाँ भारत के शीर्ष विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर अत्याधुनिक स्टूडियो और कौशल विकास हेतु कक्षा का भी उद्घाटन किया गया । माननीय जयपुर सांसद श्रीमती मंजू शर्मा ने कक्षा का उद्घाटन किया और साथ ही नवीनतम पुस्तक ‘मस्ती की पाठशाला’ का विमोचन भी किया। स्टूडियो का उद्घाटन श्रीमती गंगादेवी सोढानी द्वारा किया गया।
सोढानी एकेडमी के संस्थापक राजेश कुमार सोढ़ानी ने बताया कि, इस भव्य आयोजन में हमने अपनी फाइनेंशियल लिटरेसी पर नवीनतम पुस्तक ‘मस्ती की पाठशाला’ का विमोचन भी किया, जो विशेष रूप से स्कूली छात्रों के लिए वित्तीय साक्षरता को सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत करती है। यह पुस्तक बच्चों को बचपन से ही पैसे के महत्व और निवेश की मूलभूत समझ प्रदान करने के लिए तैयार की गई है।
सेफ एक प्रतिष्ठित संस्था है जो वित्तीय साक्षरता और फिनटेक प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारे संस्थान ने अब तक 50,000 से अधिक शिक्षार्थियों, जिसमें विद्यार्थी, प्रोफेशनल्स और कॉर्पोरेट कर्मचारी शामिल हैं, को व्यावहारिक वित्तीय ज्ञान, निवेश रणनीतियों और धन सृजन की तकनीकों से सशक्त किया है।
उन्होंने बताया कि हमने विभिन्न आयु समूहों के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन किया। यह कार्यक्रम वित्तीय क्षेत्र में नई संभावनाओं को जन्म देगा और छात्रों एवं निवेशकों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करेगा। हम आशा करते हैं कि आप इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बने होंगे और हमारे इस नए अध्याय का हिस्सा बने होंगे।