ब्यावर, दिव्यराष्ट्र/संस्कृत भाषा मे अखिल भारतीय नवोदित कवि पुरस्कार व अखिल भारतीय लघुकथा पुरस्कार प्राप्त कर चुकी ब्यावर निवासी शिक्षिका श्वेता दाधीच संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के लिए पूर्ण रूप से समर्पित है।
श्वेता दाधीच संस्कृत भाषा के उत्थान हेतु निम्बार्क वैदिक संस्कृत समिति के प्रकल्प से जुडकर हजारो छात्र छात्राओं को जोडकर निस्वार्थ भाव से नि:शुल्क सेवाये प्रदान क र रही है इसके लिये राज्य स्तरीय निम्बार्क वैदिक संस्कृत सम् भी समिति द्वारा दिया गया
संस्कृत विद्यालय व महाविद्यालय मे स्वयं दाधीच ने अनेक भामाशाहो को प्रेरित कर
सहयोग भी करवाया है
ब्यावर जिले में संस्कृत शिक्षा से जुडी बालिकाओं को दाधीच द्वारा फोन पर भी निशुल्क परामर्श दिया जाता है हाल ही मे कक्षा 10की बोर्ड परीक्षा कई छात्राओं को
को नि:शुल्क संस्कृत कक्षाये लगाकर माडल पेपर हल करवाकर संस्कृत विषय मे 80% से 95% तक अंक अर्जित करवाये है
संस्कृत गीतों व संस्कृत वर्ग प्रहेलिका व लघु कथायें रचना भी आप द्वारा की गई है व उसको जन जन व संस्कृत अनुरागी तक पहुंचाया है
श्वेता दाधीच की रचनाओं पर देवर्षि कलानाथ शास्त्री व सन्त शिरोमणि नारायण दास महाराज सहित अनेक विद्वानों काउन्हे आशीर्वाद प्राप्त हो चुका है।