Home बिजनेस श्री लोटस डेवलपर्स के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली

श्री लोटस डेवलपर्स के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली

35 views
0
Google search engine
दिव्यराष्ट्र, मुंबई: श्री लोटस डेवलपर्स  के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। यह इश्यू 74 गुना सब्सक्राइब हुआ है, जिससे यह हाल के रियल एस्टेट आईपीओ में सबसे सफल लिस्टिंग में गिना जा रहा है।
इस आईपीओ की सबसे खास बात है इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की भारी मांग। सिर्फ क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में ही इश्यू 175 गुना ओवर सब्सक्राइब हुआ, जिससे कंपनी के बिजनेस मॉडल, प्रोजेक्ट पाइपलाइन और मार्केट पोजिशनिंग में मजबूत विश्वास झलकता है।
अन्य रियल एस्टेट कंपनियों के मुकाबले एकदम अलग प्रदर्शन
श्री लोटस डेवलपर्स का आईपीओ हाल के अन्य रियल एस्टेट आईपीओ से काफी आगे रहा है:
कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल का आईपीओ कुल 2 गुना, और क्युआईबी श्रेणी में 3 गुना सब्सक्राइब हुआ।
रुस्तमजी ग्रुप के कीस्टोन रियल्टर्स का कुल सब्सक्रिप्शन 2 गुना रहा, जिसमें क्युआईबी भाग 4 गुना सब्सक्राइब हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here