जयपुर। दिव्यराष्ट्र/ रविकाश फाइनेंशियल के डायरेक्टर विकास ओझा ने केंद्र सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा मोदी सरकार ने समाज के सभी वर्गों विशेषकर युवाओं को राहत का पिटारा खोलकर एक बार फिर अच्छे दिनों का सपना दिखाया है। बजट किसान, रोजगार और मिडिल क्लास पर फोकस किया है। सरकार की नौ प्राथमिकताओं में से एक है रोजगार और कौशल विकास। सरकार एक करोड़ युवाओं को अगले पांच साल में टॉप-500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका देगी। युवाओं को हर महीने पांच हजार रुपये का भत्ता भी दिया जाएगा। कंपनियों को अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत प्रशिक्षण का खर्च और इंटर्नशिप की 10 फीसदी लागत को वहन करना होगा। फॉर्मल सेक्टर में पहली बार नौकरी की शुरुआत करने वालों को एक महीने का वेतन दिया जाएगा।