Home एजुकेशन शेखावाटी यूनिवर्सिटी ने निकाली तिरंगा यात्रा, 252 फीट लंबा तिरंगा बना आकर्षण...

शेखावाटी यूनिवर्सिटी ने निकाली तिरंगा यात्रा, 252 फीट लंबा तिरंगा बना आकर्षण का केंद्र

86 views
0
Google search engine

तीन किमी लंबी यात्रा में कुल​पति प्रो. राय समेत कर्मचारी और स्टूडेंट्स भी चले पैदल

सीकर। दिव्यराष्ट्र/ पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर की ओर से गणतंत्र दिवस पर भव्य तिरंगा यात्रा निकाली और जन जागरुकता और देशभक्ति का संदेश दिया। यात्रा का शुभारंभ कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) अनिल कुमार राय ने किया। यात्रा का मुख्य आकर्षण 252 फीट लंबा तिरंगा था। इस दौरान 252 फीट लंबा तिरंगा, पोस्टर और तख्तियां लिए करीब 500 विद्यार्थियों और ग्रामवासियों का देशप्रेम, उत्साह और जुनून देखने लायक था। करीब तीन किलोमीटर लंबी रैली में कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार राय, रजिस्ट्रार श्वेता यादव, डिप्टी रजिस्ट्रार (एकेडमिक) डॉ. रवीन्द्र कुमार कटेवा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अरिंदम वासु, डिप्टी डायरेक्टर (आईटी) पंकज मील और लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर हेमेंन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे। रैली के दौरान देशभक्ति गीत, वंदे मातरम, भारत माता के जयकारों से माहौल गूंज उठा।
विश्वविद्यालय परिसर से रवाना हुई तिरंगा यात्रा कटराथल और दौलतपुरा गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए शहीद नौरंग लाल नेहरा स्मारक पहुंची। वहां कुलपति प्रो. राय का ग्रामवासियों ने साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रो. अनिल कुमार राय ने कहा कि शेखावाटी विवि ने सामाजिक सरोकार के तहत कटराथल और दौलतपुरा गांव को गोद लेकर विकास का जिम्मा उठाया है। उन्होंने कहा कि अब गांववासियों के साथ मिलकर इन गांवों को आदर्श गांव बनाने का सपना साकार होगा। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट रजिस्ट्रार (परीक्षा) डॉ. संजीव कुमार और ​मीडिया डिपार्टमेंट के डॉ. महेश गुप्ता ने किया। इस अवसर पर कटराथल के पूर्व सरपंच भगवान सिंह, दौलतपुरा सरपंंच दिनेश आर्य, धर्मेंद्र डोरवाल, महेंद्र शर्मा, बनवारी लाल नेहरा, गणेश राम समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
तिर
कुलपति प्रोफेसर राय ने किया झंडारोहण
इससे पू्र्व कुलपति निवास और विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति प्रोफेसर राय और मुख्य अतिथि शहीद वीरांगना सिणगारी देवी ने झंडारोहण किया। इस अवसर पर कुलपति राय ने कटराथल और दौलतपुरा गांव को शेखावाटी विश्वविद्यालय की ओर से गोद लेने और प्रदेश में आदर्श और स्वच्छ गांव बनाने की घोषणा की। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर राय और लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर हेमेंन्द्र सिंह ने मुख्य अतिथि शहीद वीरांगना सिणगारी देवी (शहीद केशरदेव मील की धर्मपत्नी), कर्नल राजेश भूकर का सम्मान शाल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here