Home न्यूज़ सप्त शक्ति कमांड फॉर्मेशन कमांडर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन

सप्त शक्ति कमांड फॉर्मेशन कमांडर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन

76 views
0
Google search engine
जयपुर , दिव्यराष्ट्र/ सप्त शक्ति कमांड फॉर्मेशन कमांडर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन जयपुर में 23 से 24 जून 2025 को किया गया। सप्त शक्ति कमांड के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता की।
इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस के दौरान वर्तमान सुरक्षा स्थिति तथा सामरिक और तकनीकी क्षेत्रों में इसके विभिन्न प्रभावों की समीक्षा करते हुए भावी दिशा और बेहतर ऑपरेशनल तैयारियों पर विचार किया गया। कॉन्फ्रेंस में अत्याधुनिक तकनीकों को अपनाने, आधुनिकीकरण, साइबर सुरक्षा तथा क्षमता एवं दक्षता विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष बल दिया गया।
आर्मी कमांडर ने उभरते खतरों की रूपरेखा के अनुरूप ऑपरेशनल तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए तकनीक आधारित समाधान और उपकरणों एवं तकनीकों के उपयोग में इनोवेटिव एप्रोच अपनाने पर बल दिया। उन्होंने योजनाबद्ध प्रशिक्षण एवं उसकी व्यापक मूल्यांकन प्रणाली की महत्ता को रेखांकित करते हुए सभी फॉर्मेशन्स को अपनी ऑपरेशनल तैयारियों में अधिक सक्रियता, नवाचार और लचीलापन अपनाने के लिए प्रेरित किया।
आर्मी कमांडर ने सभी रैंकों और फॉर्मेशन्स द्वारा ऑपरेशन सिंदूर में किए गए सफल, निर्णायक एवं उत्कृष्ट प्रयासों की सराहना की। साथ ही उन्होंने फॉर्मेशन्स को ऑपरेशनल दक्षता में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए अपने प्रयासों को इसी उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here