Home बिजनेस रिलायंस रिटेल और डेल्टा गैलिल ने भारत में परिधान क्षेत्र में इनोवेशन...

रिलायंस रिटेल और डेल्टा गैलिल ने भारत में परिधान क्षेत्र में इनोवेशन के लिए मिलाया हाथ

59 views
0
Google search engine

जॉइंट वेंचर परिधान क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहित करेगा

मुंबई/ इजराइल , दिव्यराष्ट्र/रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (रिलायंस रिटेल) और वैश्विक परिधान निर्माता डेल्टा गैलिल इंडस्ट्रीज ने भारत में एक संयुक्त उद्यम की घोषणा की है। इस 50-50 साझेदारी का उद्देश्य भारतीय बाजार में परिधान इनोवेशन प्लेटफॉर्म को स्थापित करना है।

रिलायंस रिटेल के प्रबंध निदेशक वी. सुब्रमण्यम ने कहा, “डेल्टा गैलिल को एक वैश्विक इनोवेटर के रूप में मान्यता प्राप्त है, जो हमारे उपभोक्ताओं को गुणवत्ता और नवाचार प्रदान करने के हमारे प्रयासों के साथ मेल खाता है। साथ मिलकर हम भारत के इंटीमेट अपैरल और एक्टिव वियर सेगमेंट में नवीनतम मानक स्थापित करेंगे।”

वहीं, डेल्टा गैलिल के सीईओ इसहाक दबाह ने कहा, “रिलायंस रिटेल के साथ साझेदारी करना हमारे लिए गर्व की बात है, क्योंकि हम भारत के 1.4 बिलियन से अधिक उपभोक्ताओं के विशाल बाजार में प्रवेश कर रहे हैं। हमारी डिज़ाइन और निर्माण क्षमता का रिलायंस की मजबूत वितरण प्रणाली के साथ जुड़ना तेज़ विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here