
नई दिल्ली, दिव्यराष्ट्र*/ फिक्की के 15वें ग्लोबल स्पोर्ट्स समिट ‘टर्फ 2025’ और ‘इंडिया स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स 2025’ में रिलायंस फाउंडेशन को खेलों में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘बेस्ट कॉर्पोरेट प्रमोटिंग स्पोर्ट्स – हाई परफॉर्मेंस’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता एम. अंबानी की दूरदर्शी सोच और नेतृत्व की सराहना में दिया गया। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी की पहली भारतीय महिला सदस्य के रूप में उन्होंने वैश्विक ओलंपिक मूवमेंट को मजबूत करने और भारत की खेल महत्वाकांक्षाओं को नई दिशा देने में अहम भूमिका निभाई है।
नीता अंबानी के नेतृत्व में रिलायंस फाउंडेशन ने ग्रासरूट से हाई-परफॉर्मेंस तक कई परिवर्तनकारी कार्यक्रम शुरू किए हैं, जिनसे 2 करोड़ 30 लाख से अधिक युवाओं के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। स्कूली स्तर से लेकर एलीट ट्रेनिंग सेंटर तक युवाओं को खेलों से जोड़ना फाउंडेशन का प्रमुख लक्ष्य रहा है।
अवॉर्ड स्वीकार करते हुए नीता अंबानी ने इसे युवा खिलाड़ियों और फाउंडेशन टीम को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि आने वाला दशक भारतीय खेलों का स्वर्णिम दशक होगा और भारत के पास एक वैश्विक मल्टी-स्पोर्टिंग पावरहाउस बनने का अनूठा अवसर है। उन्होंने 2036 ओलंपिक की मेजबानी को 1.4 अरब भारतीयों का साझा सपना बताया और इसे साकार करने की प्रतिबद्धता जताई।





