जयपुर , दिव्यराष्ट्र/ मालवीय नगरविधान सभा क्षैत्र के विधायक एवम पूर्व मंत्री कालीचरण सर्राफ से कर्मचारी महासंघ एकीकृत केनव निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र राना के नेतृत्व में महासंघ पदाधिकारियों ने शिष्टाचार भेट की।इस मौके पर कालीचरण सर्राफ एवम यस वी केन तथा फोर्टी संस्था के चेयरमैन आशीष सर्राफ ने राजेंद्र राना को प्रफुल्लित भाव से शुभकामनाएं देते हुए उन्हें दुपट्टा ओढ़ा कर एवम मुंह मीठा करवा कर बधाई दी। मुलाकात में पदाधिकारियों ने कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की जिसपर राज्य कर्मचारियों के कल्याण हेतु महासंघ को पूरा संरक्षण देने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर सर्राफ साहब ने संरक्षक सियाराम शर्मा , मुख्य सलाहकार शशिभूषण शर्मा ,महामंत्री,विपिन शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कमला लंबा , प्रवक्ता, कैलाश शर्मा, जयपुर जिलाध्यक्ष के के यादव तथा कार्यालय मंत्री गोवर्धन सिंह का मुंह मीठा करवाकर बधाई दी।