जयपुर, दिव्यराष्ट्र*
मणिपाल विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ. विजयलक्ष्मी शर्मा को माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय मीडिएशन सेन्टर में, मध्यस्थता के रूप में मनोनीत व सूचीबद्ध किया गया है। जहां वो मध्यस्थता संबंधित मामलों में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी। डॉ शर्मा राज्य में एक मात्र महिला विधि प्रोफेसर हैं जिन्हें मध्यस्थता के रूप मनोनीत किया गया है। डॉ शर्मा ने बताया कि मध्यस्थता न्याय प्राप्त करने का एक सस्ता व सुगन विकल्प है जिसको अपनाने से महंगी और लंबी कानूनी प्रक्रियाओं से बचा जा सकता है। डॉ शर्मा ने अपने इस मनोनयन पर अपने माता – पिता, गुरुजनों व परिवार को श्रेय दिया है।