अलवर, दिव्यराष्ट्र/ विश्व के सबसे बड़े मंच अमेरिका गॉट टैलेंट टीवी शो में अलवर के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकार बनयसिंह प्रजापत के पुत्र प्रवीण प्रजापत का चयन हुआ है। इस शो की शूटिंग कैलिफ़ोर्निया अमेरिका में की गई थी, जिसके विश्व के 80 हज़ार टैलेंट का ऑडिशन हुआ, जिसमें विश्व के 200 टैलेंट का चयन किया गया।
इनमें भारत से केवल प्रवीण प्रजापत का चयन किया गया है। प्रवीण प्रजापत इससे पूर्व इंडियाज़ गॉट टैलेंट-9 में सेमीफ़ाइनल तक तथा मनोरमा मलयालम TV शो में गोल्डन बज़र प्राप्त कर चुके हैं। उनके टैलेंट को सोशल मीडिया पर भी काफ़ी पसंद किया जा रहा है।