Home बिजनेस स्टील क्रांति में आर एस विरला समूह की प्रदेश में होगी बड़ी...

स्टील क्रांति में आर एस विरला समूह की प्रदेश में होगी बड़ी शुरुआत

51 views
0
Google search engine

राजस्थान में 100 करोड़ के निवेश की संभावना

जयपुर ,, दिव्यराष्ट्र/गुजरात का आर एस विरला विकसित होती स्टील क्रांति को नया आयाम देता व्यावसायिक घराना आर एस विरला समूह राज्य के भूकंप रोधी सरिया राजस्थान के बाजार में नई सौगात शुरुआत करने की तैयारी में जुट गया है। यह समूह राज्य में अपना डीलर नेटवर्क मजबूत करने के साथ सरकारी प्रोजेक्ट में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका दर्ज करने का प्रयास कर रहा है। और करेगा भी। इसी कड़ी में जयपुर में विरला समूह की ओर से सार्वजनिक निर्माण विभाग के इंजीनियरो की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समूह के इंटीग्रेटेड प्लांट में तैयार हो रहे उच्च श्रेणी के सरिया की गुणवत्ता व मजबूती की जानकारी साझा की गई! विरला समूह के प्रेसिडेंट मार्केटिंग डॉक्टर वीपी सिंह अपनी जानकारी देते हुए बताया कि भारत में बिक रहे सरिया अर्थात टीएमटी बार जहां रिएक्टर स्केल पर 6 अंको तक की तीव्रता को सहन करने का दावा किया जाता है वही कंपनी की ओर से उपयोग की जाने वाली जापानी तकनीकी के कारण कंपनी के 500 डी और 550 डी गुणवत्ता के टीएमटी बार सरिया रिक्टर स्केल पर 8 अंकों तक की तीव्रता को सहन करने में सक्षम है। इनका यह भी कहना है कि कंपनी के किसी भी डीलर से खरीदे गए सरिया की लेबोरेटरी जांच करने पर कंपनी की ओर से इस पर होने वाले खर्च का भुगतान करने का प्रस्ताव भी दिया जा रहा है। सिंह ने कहा कि वर्तमान में कंपनी का राजकोट व ब्यावर मैं दो इकाइयां कार्यरत है। क्या प्रतिदिन 30/30 मैट्रिक क्षमता के उत्पादन किया जा सकता है। आगामी 9 से 11 दिसंबर को राजस्थान में होने वाली राइजिंग राजस्थान समिट में कंपनी की ओर से अपने ब्यावर के विस्तार में आधुनिकरण के लिए राज्य में 100 करोड़ का नया निवेश करने के प्रस्ताव पर भी अकर्मकता नीति से कार्य करने की योजना बना रही है। जिसे अगले तीन माह में नए डीलर्स की नियुक्ति सुनिश्चित की जा सके। और इनकी संख्या बड़ा कर 50 किए जाने की योजना के अगले चरण में 50 और डीलर्स की नियुक्ति करेगी जिस कंपनी की पहुंच राज्य के सभी जिलों में सुनिश्चित की जा सके।

20% बचत करने में सक्षम आर एस विरला—

जयपुर में स्थित कंपनी के राजस्थान के डिस्ट्रीब्यूटर्स श्री बालाजी स्टील के निर्देशक अंशु सराफ ने बताया कि जीवन में व्यक्ति एक बार अपना आवास निर्माण करता है जिसमें होने वाले खर्च का एक बड़ा हिस्सा सीमेंट और सरिया के रूप में होता है। कंपनी के उत्पाद उच्च गुणवत्ता अपनी मजबूती के कारण अन्य उत्पादों को की तुलना में कुल सरिया की लागत में 20% तक बचत करने में सक्षम है‌। इनका कहना है कि कंपनी के साड़ियों का जीवनकाल वैज्ञानिक मापदंडों के अनुसार चित्र से 80 वर्ष तक के बीच में माना गया है। जो देश के अन्य प्रतिष्ठत ब्रांडों के समकक्ष है। सर आपने कहा है कि कंपनी वर्तमान में प्रतिमा करीब 500 तन सारे की राज्य में बिक्री कर रही जिसमें एक वर्ष से बढा कर2000व मासिक और 2 वर्ष से बढ़कर 5000 से बढाकर 6 000 मासिक करने का लक्ष्य रखा गया है। सरिया बाजार में कीमतों में आ रही उतार चढ़ाव के बारे में उन्होंने कहा कि सामान्यतः जुलाई से सितंबर माह में निर्माण गतिविधियां काम हो जाती है जिसमें आगे भी जारी रहने की उम्मीद है। कर्मवीर उद्यमी आर एस विरला ने देश विदेश में सरिया उद्योग का अध्ययन करने के बाद यह उद्योग प्रारंभ किया है। आर एस विरला की गुणवत्ता और ताकत को पूरी तरह वैज्ञानिक कसौटी पर परखने के बाद प्रोडक्ट को बाजार में उतारा है तकनीकी मजबूत विकल्प के रूप मेंआर एस विरला टीएमटी बार अपना अलग ही अनोखा स्थान रखता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here