Home स्पोर्ट्स पेरिस ओलंपिक 2024: 17 करोड़ से अधिक भारतीय फैन्स ने 1500 करोड़...

पेरिस ओलंपिक 2024: 17 करोड़ से अधिक भारतीय फैन्स ने 1500 करोड़ मिनट तक देखा ओलंपिक

77 views
0
Google search engine

मुंबई: दिव्यराष्ट्र/पेरिस ओलंपिक 2024 के वायकॉम 18 के प्रसारण ने भारत में डिजिटल और लीनियर प्लेटफॉर्म पर 17 करोड़ से अधिक रिकॉर्ड दर्शकों ने खेलों का आनंद लिया। जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर मुफ़्त में उपलब्ध कवरेज को 1500 करोड़ मिनट से अधिक समय तक देखा गया। ओलंपिक के कार्यक्रम का प्रसारण अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु सहित कई भाषाओं में किया गया। पिछले ओलंपिक की तुलना में व्यापक कवरेज के जरिए विज्ञापन राजस्व में 2.6 गुना वृद्धि हुई।

वायाकॉम 18 डिजिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी किरण मणि ने कहा, “पेरिस ओलंपिक 2024 इस बात का एक प्रमुख उदाहरण है कि कैसे भारतीय दर्शकों के बीच गैर-क्रिकेट खेल की लोकप्रियता बढ़ रही है। दर्शकों की संख्या और उत्साही विज्ञापनदाता भागीदारी दोनों ही इस बात की गवाह हैं। हमारा ओलंपिक कवरेज न केवल एक विश्व स्तरीय उत्पादन था, बल्कि इसने दर्शकों को स्टूडियो विशेषज्ञों के साथ स्थानीय भाषाओं में कमेंट्री, आकर्षक कहानी तथा दो सप्ताह तक हर स्पर्धा के सीधे प्रसारण का आकर्षक और नॉन-लाइव कवरेज देखने की अनुमति दी।“

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here