इंडस्ट्री के दिग्गजों ने किया स्टूडेंट्स को मोटिवेट, दिए सफलता के टिप्स
जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में बुधवार को ओरिएंटेशन प्रोग्राम ‘उद्गम 2024’ की शुरुआत हुई। इसमें यूनिवर्सिटी के यूजी व पीजी कोर्सेज में एडमिशन लेने वाले 3500 से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए। जयपुर के पुलिस कमिश्नर आईपीएस बीजू जॉर्ज जोसेफ उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि आज के दौर में आपके पास अपनी रुचि व पैशन के अनुसार कॅरियर चुनने का अवसर है। सफल बनने के लिए आज अवसरों इंफ्रास्ट्रक्चर व सुविधाओं की कोई कमी नहीं है। युवाओं को हमेशा सफल लोगों से प्रेरणा लेनी चाहिए। राजस्थान रॉयल्स के सीईओ जैक लश मेक्रम ने अपनी टीम का उदाहरण देते हुए कहा कि यदि आपके सामने कुछ गलत होने की संभावना हो तो उससे बचने की कोशिश करो। उन्होंने बताया कि वे इस बार की तरह आगामी क्रिकेट सीजन में भी पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के दो स्टूडेंट्स को राजस्थान रॉयल्स में इंटर्नशिप का चांस देंगे।
कार्यक्रम में इंडस्ट्री के कई दिग्गजों ने भी अपने अनुभवों के आधार पर स्टूडेंट्स को मोटिवेट किया। टैलेंटस्मिथ कंसल्टिंग के संस्थापक डॉ. प्रमोद सदरजोशी ने वर्तमान दौर में लीडरशिप स्किल के लाभ बताए। उन्होंने बताया कि यह स्किल आपकी सफलता में किस प्रकार सहायक हो सकती है।
सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट उदयन एम. ने स्टूडेंट्स को हार्ड वर्क करने, बड़े सपने देखने और अपने आप पर पूरा विश्वास रखने के लिए प्रेरित किया। सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड की ही अपर्णा राव बसु ने कहा कि आप हर दिन कुछ नया सीखें और अपनी क्षमताओं को पहचानें। एयरबस इंडिया एंड साउथ एशिया के साइट हेड सूरज छेत्री ने स्टूडेंट्स को दूसरों से कुछ अलग व यूनीक काम कर भीड़ से स्वयं की अलग पहचान बनाने के लिए मोटिवेट किया। नेशनल इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सीएचआरओ रेणु बोहरा ने बताया कि सबसे सही समय वर्तमान है और जो आपके सामने है वही सही व्यक्ति है और जिस काम में दया का भाव है वही सबसे सही प्रोफेशन है।
इस अवसर पर एयूटी स्कॉलरशिप व फुलब्राइट स्कॉलरशिप प्राप्त करने वाले दुष्यंत गौतम व पायल सैनी को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. सुरेश चंद्र पाढ़ी ने सभी स्टूडेंट्स का स्वागत किया। यूनिवर्सिटी के को—फाउंडर राहुल सिंघी ने पूर्णिमा ग्रुप के सफर के बारे में बताया। रजिस्ट्रार डॉ. चांदनी कृपलानी ने स्टूडेंट्स को अनुशासन की शपथ दिलाई। प्रो—प्रेसिडेंट डॉ. मनोज गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया।