Home बिजनेस न्युवोको ड्यूरागार्ड सीमेंट ने ‘सबसे खास पहलवान’ कुश्ती चैंपियनशिप का ग्रैंड फिनाले...

न्युवोको ड्यूरागार्ड सीमेंट ने ‘सबसे खास पहलवान’ कुश्ती चैंपियनशिप का ग्रैंड फिनाले का समापन किया

184 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, नई दिल्ली: न्युवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड, क्षमता के हिसाब से भारत के पांचवें सबसे बड़े सीमेंट समूह ने 2 मई, 2025 को नई दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में न्युवोको ड्यूरागार्ड सीमेंट द्वारा प्रस्तुत ‘सबसे खास पहलवान’ कुश्ती चैंपियनशिप के ग्रैंड फिनाले का समापन किया।

इस आयोजन में झज्जर के आकाश कुमार को 61 किलोग्राम पुरुष भार वर्ग में सबसे खास पहलवान के रूप में ताज पहनाया गया, साथ ही अन्य श्रेणियों में विजेता बने – सोनीपत के जयदीप (74 किलोग्राम, पुरुष) और सोनीपत के अनिरुद्ध (125 किलोग्राम, पुरुष)। वहीं महिलाओं के मुकाबलों में, विजेताओं में हिसार की परवीन (53 किलोग्राम), चरखी दादरी की नेहा (62 किलोग्राम), और जींद की प्रिया (76 किलोग्राम) शामिल थीं। विजेता खिलाड़ियों को प्रथम पुरस्कार में ₹1,00,000, दूसरे स्थान के लिए ₹50,000 और संयुक्त तीसरे स्थान के विजेताओं को ₹25,000 दिए गए। सभी चैंपियनों को माइक्रो-मार्केट में ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल होने का अवसर भी मिलेगा, जिससे स्थानीय जुड़ाव और मजबूत होगा।

चिराग शाह, हेड ऑफ़ मार्केटिंग, इनोवेशन एंड सेल्स एक्सीलेंस, न्युवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड ने कहा कि “सबसे खास पहलवान” के ग्रैंड फिनाले ने एक ऐसे अभियान की झलक दिखाई, जिसने कल्चर, कम्युनिटी और ब्रांड उद्देश्य को खूबसूरती से एक साथ लाया। पिछले 45 दिनों में, हमने प्रतिभागियों और दर्शकों दोनों से अविश्वसनीय प्रतिभा, अटूट जुनून और जबरदस्त उत्साह देखा है। जिस तरह ये एथलीट हरियाणा का सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधित्व करते हैं, उसी तरह न्युवोको ड्यूरागार्ड कंस्ट्रक्शन परफाॅर्मेंस में सर्वश्रेष्ठ का प्रतिनिधित्व करता है। इस अभियान ने हमें अपने सबसे रणनीतिक बाजारों में से एक में ब्रांड से जुड़ाव को गहरा करने में मदद की है और एक विश्वसनीय कंपनी के रूप में हमारी स्थिति को मजबूत किया है जो स्थानीय गौरव, संस्कृति और प्रगति के साथ खड़ी है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here