Home ताजा खबर दुनिया के प्रमुख सांस्कृतिक केंद्रों में शामिल हुआ ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल...

दुनिया के प्रमुख सांस्कृतिक केंद्रों में शामिल हुआ ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’

56 views
0
Google search engine

– जापानी मैगजीन ‘मैडम फिगारो’ ने एनएमएसीसी को दुनिया के बेहतरीन कल्चरल सेंटर्स की लिस्ट में जगह दी

नई दिल्ली, दिव्यराष्ट्र/प्रतिष्ठित इंटरनेशनल जापानी मैगजीन ‘मैडम फिगारो’ ने मुंबई के ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’(एनएमएसीसी) को दुनिया के बेहतरीन कल्चरल सेंटर्स की लिस्ट में जगह दी है। यह पहला मौका है जब भारत के किसी कल्चरल सेंटर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। देश के सबसे बड़े कला केंद्रों में से एक, इस सेंटर को भारतीय संस्कृति के अनुरूप कमल के आकार में डिजाइन किया गया है। एनएमएसीसी मुंबई शहर के बांद्रा कुर्ला में स्थित है।

मैडम फिगारो मैगजीन लिखती है कि “दुनिया की सर्वश्रेष्ठ कला को भारत में लाने और भारत की सर्वश्रेष्ठ कला को दुनिया में ले जाने के विज़न के तहत एनएमएसीसी की स्थापना नीता मुकेश अंबानी द्वारा 2023 में की गई थी। यह कला केंद्र भारत के कला परिदृश्य को बदल रहा है।“

इस लिस्ट में न्यूयॉर्क का रिचर्ड गिल्डर सेंटर, लॉस एंजेलिस का इंट्यूट डोम, एम्स्टर्डम की डेड एंड गैलरी, हांगकांग का सोथबायस मैसन, बैंकॉक से बैंकॉक आर्ट बिएननेल और बर्लिन से डार्क मैटर भी शामिल हैं। रिलायंस फाउंडेशन की चेयरमैन नीता अंबानी द्वारा परिकल्पित इस सेंटर का उद्देश्य भारत की समृद्ध कला, संस्कृति और विरासत को संरक्षित करना और बढ़ावा देना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here