Home बिजनेस फोर्टी और सिडबी के बीच समझौता

फोर्टी और सिडबी के बीच समझौता

67 views
0
Google search engine

प्रदेश में लघु उद्योगों की वित्तीय समस्या का होगा समाधान
फोर्टी ऑफिस में सेवाएं देगा सिडबी का प्रतिनिधि

 

जयपुर,, दिव्यराष्ट्र/ फेडरेशन ऑफ राजस्‍थान ट्रेड एंड इंडस्‍ट्री (फोर्टी)ने भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के साथ समझौता किया है। समझौता पत्र पर फोर्टी की ओर से अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल और सिडबी की ओर से महाप्रबंधक अशोक कुमार पांडे ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर फोर्टी के संरक्षक सुरजाराम मील, कार्यकारी अध्‍यक्ष पीडी गोयल, उपाध्यक्ष नीलम मित्तल , सचिव कैलाश खंडेलवाल, सोशल मीडिया चेयरमैन रविंद्र सोनी,एग्जिबिशन चेयरमैन प्रशांत शर्मा सचिव पंकज गुप्ता, यूथ विंग अध्‍यक्ष सुनील अग्रवाल यूथ विंग के जनरल सेक्रेटरी गौरव मोदी और वुमन विंग अध्‍यक्ष डॉ अलका गौड़ सिडबी के डीजीएम केसवन अयंगर मौजूद रहे। इस समझौते के माध्यम से प्रदेश के लघु उद्यमियों को फोर्टी और सिडबी दोनों मिलकर केंद्र और राज्‍य सरकार की उद्योग प्रोत्‍साहन योजनाओं की जानकारी देंगे, स्किल डवलपमेंट ट्रेनिंग और आसान तरीके से उद्योगों को ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। सिडबी का प्रतिनिधि फोर्टी ऑफिस में उपलब्‍ध रहकर सेवाएं देगा। फोर्टी अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल का कहना है कि राइजिंग राजस्‍थान में बहुत से एमएसएमई ने निवेश के लिए सरकार के साथ एमओयू किए हैं। इस एमओयू के बाद उद्योगों को ऋण की आवश्यकता होगी, आमतौर पर बैंक से ऋण स्वीकृत कराना बेहद जटिल प्रक्रिया है, लेकिन फोर्टी और सिडबी के समझौते से उद्यमियों को उचित परामर्श मिलेगा और आसानी से ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा। सिडबी के जीएम एके पांडे का कहना है कि हम उद्यमियों को ऋण के साथ विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग, वर्कशॉप, सेमिनार के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का प्रयास करेंगे। सिडबी का प्रतिनिधि फोर्टी कार्यालय में अपनी सेवाएं देगा, जिससे कभी भी फोर्टी के सदस्य विभिन्न जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। फोर्टी संरक्षक सुरजाराम मील ने कहा कि फोर्टी और सिडबी मिलकर प्रदेश में निवेश और उद्योग के लिए बेहतरीन वातावरण बनाएंगे। इससे उद्यमियों की वित्‍तीय समस्‍या का समाधान होगा। फोर्टी सचिव कैलाश खंडेलवाल ने फोर्टी और सिडबी के बीच सेतु की भूमिका निभाई और समझौते के माध्यम से फोर्टी के सदस्यों को भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक की योजनाओं से रुबरु कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here