Home बिजनेस मीशो की वार्षिक ‘‘मीशो मेगा ब्लॉकबस्टर सेल’’

मीशो की वार्षिक ‘‘मीशो मेगा ब्लॉकबस्टर सेल’’

104 views
0
Google search engine

भारत के एकमात्र ट्रू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस मीशो की अत्यधिक अपेक्षित मीशो मेगा ब्लॉकबस्टर सेल 27 सितंबर, 2024 से शुरू हो रही है। इस सेल में भारत के ग्राहकों को त्योहारों के लिए अनेक किफायती उत्पाद मिलेंगे। 20 लाख से ज्यादा विक्रेताओं और 30 श्रेणियों में 12 करोड़ उत्पादों की सूची के साथ मीशो का उद्देश्य देश के ग्राहकों के लिए त्योहारों की शॉपिंग ज्यादा आसान, किफायती और सुविधाजनक बनाना है।

मेघा अग्रवाल, जनरल मैनेजर, बिज़नेस एट मीशो ने कहा, ‘‘27 सितंबर से शुरू हो रही मीशो मेगा ब्लॉकबस्टर सेल का उद्देश्य इन त्योहारों पर लाखों भारतीयों की शॉपिंग की अपेक्षाओं को पूरा करना है। हम यूज़र-फ्रेंडली फीचर्स, जैसे मीशो बैलेंस और डोरस्टेप एक्सचेंज पेश करने के लिए उत्साहित हैं। ये फीचर्स शॉपिंग का अनुभव सरल और व्यवस्थित बनाने के लिए डिज़ाईन किए गए हैं, ताकि ऑनलाईन शॉपिंग हर किसी के लिए आसान हो सके। हम इन फीचर्स द्वारा अपने ग्राहकों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए उत्साहित हैं और लगातार इनोवेशन करते रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि इन त्योहारों पर और उसके बाद भी सभी को सुगम शॉपिंग का अनुभव मिलता रहे।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here